वाशिंगटन:दुनिया में नार्थ कोरिया एक ऐसा देश है जहाँ अमेरिका एंट्री बैन है . दोनों एक-दुसरे को दी जा रही युद्ध की धमकियों के बीच क़रीब आने क़वाइद को अपनाना चाहते हैं इसी लिए किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात जल्द ही होने खबर है . ये मुलाकात मई के महीने में हो सकती है.तब तक ज़बानी कितनी जंग होगी इसका अंदाज़ा पाठकों को भी है .
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बातचीत की ख्वाहिश जाहिर की है. जिससे किम जोंग उन ने भी मान लिया है. यह जानकारी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति को निमंत्रण देने के बाद दी.
नॉर्थ कोरिया के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह मई तक किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे. दक्षिण कोरिया के नेशनल सुरक्षा सलाहकार चुंग योंग ने कहा कि नॉर्थ कोरिया परमाणु और मिसाइल परीक्षण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.
नॉर्थ कोरिया के इस कदम की दुनिया भर में सराहना हो रही है. बता दें कि नॉर्थ कोरिया ने ये कदम ऐसी स्थिति में उठाया. जबकि कुछ समय पहले ही उत्तर कोरिया ने अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के लिए डिजाइन किए गए एक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.
इस परीक्षण के बाद उत्तरी कोरिया को अमेरिकी भूभाग पर परमाणु हमला करने की क्षमता हासिल हो गई है. ऐसे में यह खबर दक्षिण कोरिया और जापान के लिए किसी राहत से कम नहीं है.