राष्ट्रीय संविधान सुरक्षा परिषद् (आरएसएसपी) के अध्यक्ष श्री अतीक साजिद कुरैशी ने २६ नवम्बर को तमाम देश वासियों को भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर मुबारकबाद दी और संविधान में विश्वास रखने वाले नागरिकों से अपील की ,कि वो देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव और शान्ति बनाने में सहयोग करें साथ ही देश के मौजूद हालात में संयम और tolerence से काम लेने कि कोशिश करें ।श्री कुरैशी ने कहा भारतीय संविधान से खिलवाड़ करने वाली पार्टियों और नेताओं को सबक़ सिखाने के लिए सही समय का इंतज़ार करें ।तथा आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में सेक्युलर पार्टियों का महा गठबंधन बनाने के लिए एक कोशिश करने को देश की विभिन्न सामाजिक ,सरकारी , किसान , मज़दूर ,दलित , आदिवासी तथा अल्पसंख्यक संस्थाओं को भी भी एक जुट करने की ज़रुरत पर बल दिया ।
उन्होंने कहा संविधान मसौदा समिती के अध्यक्ष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने अपनी खराब सेहत के बावजुद महज तीन वर्ष के भीतर 2 वर्ष 11 महिने 18 दिन में दुनिया का सबसे बडा, लचीला एवं शक्तिशाली संविधान का निर्माण किया और 26 नवबंर 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपती राजेंद्र प्रसाद को सौप दिया था ।कुरैशी ने
प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रीय संविधान सुरक्षा परिषद् हर वर्ष देश में गणतंत्र और स्वतंत्र दिवस कि तरह 26 नवम्बर को संविधान दिवस के मनाने की योजना बनाएगी ताकि लोग संविधान की अच्छाईयों और प्रमुखता को याद रखें ,तथा अपने संवैधानिक अधिकारों के बारे में भी अवगत रहे ।