मरीज़ को मीठा फल भी कड़वा लगता है , जो लोग आध्यात्म से दूर शैतानत और नफ्सपरस्ती की ज़िंदगी में डूब जाते हैं उनको धर्म नहीं अधर्म ज़्यादा भाता है ,और डूबे हुए को निकालना आसान भी नहीं होता ,मगर जो लोग पश्चाताप करते हैं उनको राह मिल जाती है ,क्या पता सोनू कब पश्चाताप करलें और वो आध्यात्म में आगे निकल जआएं ,लेकिन इस तरह के बयानों से परहेज़ करें तो अच्छा है क्योंकि ये न तो उनके लिए अच्छा है और ना ही देश के लिए .
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम एक ट्वीट के बाद विवादों में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने 17 अप्रैल को ट्वीट कर अज़ान को लेकर हो रहे शोर पर नाराजगी जताई। उनके इस ट्वीट की दुनिआ भर में आलोचना हो रही है।
हालांकि, बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के मामले में कुछ मुख्तलिफ है । एक बार भोपाल में अजान की आवाज़ ने उनका दिल जीत लिया था। गंगाजल- फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आई थीं।
वह यहां करीब 20 दिनों तक रहीं और लौटते वक्त उन्होंने शाम-ए-भोपाल का जिक्र किया। उन्होंने कहा था, ‘वह रोजाना शूटिंग खत्म करने के बाद शाम को होटल की छत पर पहुंच जाती थीं। यहां उन्हें हर ओर से अजान की आवाज सुनाई पड़ती थी। ‘ प्रियंका ने कहा था, ‘होटल के आसपास छह मस्जिदें थीं। ढलती शाम में होने वाली अजान से उन्हें दिली सुकून मिलता था। ‘अज़ान , होसकता है सोनू के लिए भी ज़िंदगी खुशगवार होने का जरिया बन जाए कोई नहीं कह सकता ।