पिछले वर्ष 2016 अगस्त ..जैसलमेर से पाक पासपोर्ट धारी नंदलाल महाराज ,ISI एजेंट को गिरफ्तार किया गया …यह 35 kg आर डी एक्स अलग अलग जगहों पर बम ब्लास्ट के लिए पहुंचा चूका था , यह पाकिस्तान के खिंपरो सनगढ़ में रहता है इसका अपना टेक्सटाइल शोरूम है इसके पास से पाकिस्तानी सिम इत्यादि बरामद हुए थे , अक्टूबर 2016 में पाक उच्च आयोग से पाक के लिए 2 भारतियों मेहबूब और सुभाष को भी जासूसी के इलज़ाम में गिरफ्तार किया जा चूका है भारतीय सेना में रक्षा मंत्रालय की सुधा गुप्ता नामी महिला को भी ISI के लिए जासूसी करते गिरफ्तार किया गया था ऐसे ही दर्जनों और जासूसों की लिस्ट मौजूद है जो पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिए काम करते गिरफ्तार हो चुके हैं जो गिरफ्तार नहीं हुए उनकी तादाद कितनी बड़ी होगी इसका सहज ही अंदाजा आप लगा सकते हैं ।
हाल ही में मध्य प्रदेश से पकड़े गए 11 कथित जासूसों में एक का भाजपा कनेक्शन निकलने के बाद एक दूसरे आरोपी सतना के बलराम सिंह का विश्व हिन्दू परिषद से कनेक्शन सामने आया है।बीते दिनों आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए ध्रुव सक्सेना के भाजपा कनेक्शन की बात सामने आने के बाद यह एक और बड़ा खुलासा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बलराम सिंह ने 2015 में विराट हिन्दू सम्मेलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। यह सम्मेलन विश्व हिन्दू परिषद स्वर्ण जयंती महोत्सव समिति की ओर से सतना में आयोजित किया गया था।
ध्रुव सक्सेना की तरह विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया समेत कई स्थानीय लोगों के साथ उसकी तस्वीर सामने आई है।
बता दें कि ध्रुव के घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से कई चीजें जब्त की थीं। वहीँ ध्रुव ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर सीएम और मेयर सहित कई बड़े नेताओं के साथ अपने फोटो शेयर कर चूका है ।ज्ञात रहे यह सभी जासूस भरत की बहुसंख्यक वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं ,इसके चलते सम्पूर्ण वर्ग को बदनाम किये जाना तर्कपूर्ण ना होगा ।टॉप ब्यूरो