हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के गांव नगला चमन में बेटे और नाती ने जमीन के विवाद के चलते एक वृद्ध की ईटों से कुचलकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के दूसरे बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
70 वर्षीय हरवीर सिंह का खेत के बंटवारे को लेकर बड़े पुत्र नरेंद्र से विवाद चल रहा था। उसके पास 8 बीघा जमीन थी। जिसमें से कुछ दिन पूर्व 5 बीघा जमीन बेच दी थी। उसका बड़ा बेटा नरेंद्र इससे संतुष्ट नहीं था। उसका अपने पिता से विवाद रहता था। मृतक के छोटे बेटे दिनेश का कहना है कि उसका बड़ा भाई पूरी जमीन को अपने नाम करवाना चाहता था। इसी को लेकर पिता से झगड़ा करता रहता था।सोमवार शाम को वह रिश्तेदारी में गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे घर वापस आया। घर में लाइट नहीं थी। दिनेश के मुताबिक उसने तारों को लगा कर लाइट चालू की और देखा कि उसके पिता चारपाई पर नहीं थे। उसने पिता को आस पास तलाश किया। जब उसने कमरे की कुंदी खोलकर अंदर झांका तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई। उसके पिता का रक्त रंजित शव पड़ा था। देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि ईटों से कुचल कर उनकी हत्या की गई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक हरवीर सिंह के छोटे बेटे दिनेश ने इस हत्या की रिपोर्ट अपने बड़े भाई नरेंद्र व नरेंद्र के बेटे पुष्पेंद्र के खिलाफ दर्ज कराई है।