प्रेस विज्ञप्ति
अखिल भारतीय कांग्रेस विचार विभाग की उपाध्यक्षा डॉ जया शुक्ला ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड बनाने के लिए आंदोलन करने वाले शहीदोँ को कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड का हर वासी आंदोलनरत था, पर राज्ये की जनता की आशा के अनुरूप उत्तराखंड अभी भी नहीं बना है ।जिस विकास की राह का स्वरुप स्व.तिवारीजी ने दिया था उसे भगवा सरकार नष्ट कर गई। यह क्रम देश और राज्यों में जारी है, कांग्रेस सरकारेँ बनने पर जो विकास होता है, भाजपा सरकारेँ उसे नष्ट कर देती हैँ। कांग्रेस का आधार निर्माण और विकास है , जबकि बीजेपी का आधार ही डिवाइड एंड रूल और योजना विनाश है .
राज्य आंदोलन के शहीदोँ को कोटि कोटि नमन। उत्तराखंड का हर वासी आंदोलनरत था, पर हमारी आशा के अनुरूप उत्तराखंड अभीभी दीख नहीँ रहा। जो विकास तेज़ीसे स्व.तिवारीदी ने किया, उसे भगवा सरकार नष्ट कर गई। यही क्रम ज़ारी है।डॉ शुक्ल ने आह्वान किया कि हम प्रण लेँ कि और बीजेपी की डिवाइड एंड रूल ,दमनकारी और पूंजीवादी नीतियों के विरूद्ध बीजेपी मुक्त भारत बनने तक इस मिशन को आगे चलाते रहेंगे .
डॉ जया शुक्ला ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि BJP की वर्तमान राज्य सरकार ने ३ मुख्यमंत्री बदले और क्रमवार हर क्षेत्र और हर विभाग के रोज़गार समाप्त करती गयी ।उत्तराखंड के सीधेसरल मूलवासियोँ के जल-जंगल के हकूक छीन लिए , आज मात्र 3% ज़मीन इनके पास है। बारंबार प्राकृतिक आपदा के बावज़ूद प्राकृतिक संपत्तियोँ का अवैज्ञानिक ग़ैरज़िम्मेदाराना दोहन चलरहा है।और प्रदेश की अधिकतर अवाम गुलामों जैसी ज़िंदगी गुज़ारने पर मजबूर है .
Advertisement ……………………..
यहाँ तक कि कौर्बेट वन के 10,000 वृक्ष भी काटने की आज्ञा हुई। डॉ शुक्ला ने कहा कि आज लगभग हर विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी और अधिकारी बीजेपी नीतियों के विरुद्ध आंदोलनरत हैँ। यहाँ तक कि चारधाम तीर्थ पुरोहितोँ के लम्बे उपवास और आंदोलन के बावज़ूद न्याय की कोई उम्मीद नहीं है ।
डॉ शुक्ला ने कहा कि हम प्रण लेते हैं कि राज्य की जनता और आन्दोलनकारियों की आशा के अनुरूप उत्तराखंड बनाएँगे।और बीजेपी की दमनकारी और पूंजीवादी नीतियों के विरूद्ध बीजेपी मुक्त भारत बनने तक इस मिशन को आगे चलाते रहेंगे -आव्हान कर्ता All Like Minded , समस्त प्रदेशवासी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस विचार विभाग .
Please follow and like us: