[]
Home » Events » जो बाइडेन के सर पर अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति का ताज
जो बाइडेन के सर पर अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति का ताज

जो बाइडेन के सर पर अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति का ताज

जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली . उनसे पहले कमला हैरिस ने देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली जो एक तारीख़ बनी .इस तरह वह अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति का क़लम दान संभाल रही हैं ..

वॉशिंगटन: शपथ ग्रहण समारोह : जो बाइडन ने बुधवार को 46वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली और एक ऐतिहासिक समारोह में अमेरिका के सदर के हैसियत से अपना क़लम दान संभाला . (78) वर्षीय डेमोक्रेटिक नेता बाइडन को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के ‘वेस्ट फ्रंट’ में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

President Joe Biden की शपथ से पहले कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गयी . वह देश की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं.Herris अमेरिका की पहली महिला उप राष्‍ट्रपति बनीं .अमेरिका के नए राष्ट्रपति की हैसियत से जो बाइडेन ने कहा “हम अमेरिका को एकजुट करेंगे. यह लोकतंत्र का दिन है, यह अमेरिका का दिन है. यह उम्मीद और दोबारा खड़े होने और हर चुनौती से निपटने का दिन है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में हर व्यक्ति की आवाज सुनी जाएगी. अमेरिका विभाजनकारी, धार्मिक भेदभाव, नस्लवाद को खारिज कर अपना एकजुट चेहरा पेश करेगा.और यही डेमोक्रेसी का मतलब है

READ ALSO  दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला ,हलवार गिरफ्तार , तहक़ीक़ जारी

जो बाइडेन ने तारीखी समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘जनता की इच्छाओं को समझकर ,सुनकर उनको पूरा किया जाएगा . श्वेतों को श्रेष्ठ मानने की मानसिकता को हराएंगे , मैं चाहता हूं कि हर अमेरिकी इस लड़ाई में शामिल हो और दुनिया के सामने एक मिसाल बने . इस बार शपथ ग्रहण समारोह को कोरोना वायरस महामारी की वजह से मुख़्तसर रखा गया था . समारोह में कई सेलिब्रिटी शामिल हुए. समारोह में शामिल होने वालों की सूची में लेडी गागा, जेनिफर लोपेज और गार्थ ब्रुक्स, ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, लॉन लिजेंड, डेमी लोवाटो, फू फाइटर, जस्टिन टिम्बरलेक और बोन जोवी शामिल रहे.

शपथ ग्रहण के पहले जो बाइडेन ने कहा है कि ‘यह अमेरिका के लिए नया दिन है.’बाइडेन ने निवर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्‍ट्रपति के तौर पर कार्यकाल खत्‍म होने के बाद व्‍हाइट हाउस छोड़ने के बाद ट्वीट लिखा, ”यह अमेरिका के लिए नया दिन है.”

नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में 25,000 से अधिक नेशनल गार्ड तैनात किये गए थे ताकि सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.बाइडन और हैरिस शपथ से पहले गिरजाघर में प्रार्थना सभा में शामिल हुए. जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास में यूँ तो कई मानो में मुख्य हैं साथ ही वो सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति भी बने हैं. अमेरिका के राष्‍ट्रपति का पद संभालने के बाद पहले दिन उठाए जाने वाले कदमों के अंतर्गत वाइडेन, कई मुस्लिम बहुल देशों से आगंतुकों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को खत्‍मकरने का ऐलान करचुके हैं और अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर होने वाली दीवार के निर्माण को भी रोकेंगे. अवैध अप्रवासन (illegal immigration) को रोकने के लिए डोनाल्‍ड ट्रंप ने यह दीवार बनाने का आदेश दिया था.जिसको अमानवीय और अलोकतांत्रिक कहा गया था .

READ ALSO  अग्निपथ योजना और ED की पूछताछ पर कांग्रेस की बैठक आज

बाइडेन की प्राथमिकताओं में पेरिस जलवायु समझौते और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) से अमेरिका को फिर से जोड़ना भी शामिल है . बाइडेन शपथ लेने के बाद 17 आदेशों पर हस्‍ताक्षर करेंगे, वे पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के मुकाबले आव्रजन, पर्यावरण, कोविड-19 के खिलाफ जंग और अर्थव्‍यवस्‍था से जुड़े मुद्दों पर अलग राह अख्तियार करेंगे.साथ ही डेमोक्रेसी के सही उद्देश्यों को देश में लागू करेंगे .

Video Curtesy C Span

Joe Biden is sworn in as the 46th President of the United States and delivers his inaugural address.

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

14 − fourteen =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)