Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » Events » यूनानी तिब्बी कांग्रेस का 88वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर
यूनानी तिब्बी कांग्रेस का 88वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर

यूनानी तिब्बी कांग्रेस का 88वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर

यूनानी चिकित्सा पद्धति की लोकप्रियता बढ़ रही है: डॉ. सैयद अहमद ख़ान

यूनानी तिब्बी कांग्रेस का 88वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर सिकंदराबाद में आयोजित

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस (दिल्ली राज्य) द्वारा नासिर फाउंडेशन सिकंदराबाद (संयोजक हकीम अब्दुल रहमान नदवी) के सहयोग से आयोजित किया गया

 

नई दिल्ली।ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस (दिल्ली राज्य) द्वारा नासिर फाउंडेशन सिकंदराबाद (संयोजक हकीम अब्दुल रहमान नदवी) के सहयोग से ‘यूनानी उपचार-जनता द्वार, मिशन 2025’ के तहत सिकंदराबाद (यूपी) में 88वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। करीब पांच सौ लोगों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गई।

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि सरकारी यूनानी अस्पतालों और यूनानी चिकित्सा शिविरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

READ ALSO  बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह ने जिन्ना की शान में पढ़े कसीदे

30 वर्ष पहले यूनानी दवा कंपनियों की कुल संख्या 10 थी, आज 100 से अधिक कंपनियां अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैंं। इसी प्रकार मेडिकल कॉलेजों की संख्या आज 25 से बढ़कर 65 हो गई है।

केंद्र और प्रांतीय सरकारों में नौकरी के अवसर बढ़े हैं और हजारों लोगों को यूनानी चिकित्सा के माध्यम से रोजगार मिला है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उन लोगों के लिए खेद है जो यूनानी चिकित्सा के महत्व को नहीं समझते हैं।

उन्हें पता होना चाहिए कि यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने से व्यावहारिक रूप से उर्दू को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार भी मिलेगा। क्योंकि इस समय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रारंभिक अवस्था में औपचारिक उर्दू, अरबी तथा तर्क एवं दर्शनशास्त्र का अध्ययन अनिवार्य हो गया है।

READ ALSO  USO to launch BIOSPHERE RESERVE CHAMPIONS in colleboration with UNESCO

डॉ. खान ने यह भी कहा कि हमारे निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर के मिशन को सफल बनाने में एक ओर जहां स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर दवा कंपनियों, विशेषकर रेक्स रेमेडीज, सदर लेबोरेटरीज देहलवी नेचुरल्स, सना हर्बल, स्काई हर्बल, लैमरा रेमेडीज, बकाई फार्मेसी, जकाई फार्मेसी, शिफा अल हुस्ना फार्मेसी, राना हर्बल्स, सिपजर, औलिया हर्बल्स, शफी फार्मेसी, ईबा इंडिया, ग्रीक हर्बल (कासगंज) आदि उल्लेखनीय हैं।

शिविर में मौलाना फैजान, मुफ्ती रिजवान, मुफ्ती राशिद, आसिफ, ओवैस, नजीर अहमद, डॉ. शकील अहमद, डॉ. गयासुद्दीन सिद्दीकी, डॉ. मोहम्मद आरिफ सफी, हकीम मोहम्मद मुर्तजा देहलवी, हकीम आफताब आलम आदि ने रोगियों की स्वास्थ्य जाच कर उनका उपचार करने में अहम भूमिका निभाई है। शिविर को सफलता के लिए डॉ. शकील अहमद (अध्यक्ष, ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस, दिल्ली राज्य) ने सभी का धन्यवाद किया।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

one + seven =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)