रांची में हिंसा के दौरान जख्मी दो लोगों की मौत, पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल
झारखंड के रांची में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में गोली लगने से घायल दो लोगों की शनिवार को मौत हो गई। वहीं पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हैं। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं घायल लोगों का इलाज़ जारी है।
रांची में बिहार के मंत्री पर हमला, पटना में भी हंगामा प्रदर्शन, झारखण्ड के रांची में उग्र प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी है. जानकारी के मुताबिक रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा भी इसमें घायल हुए हैं.
बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर रांची में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. वाहनों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई और पथराव हुआ. चोटों की सूचना दी.
बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के विरोध में झारखंड के रांची में घोषणा की जा रही है, “जिला प्रशासन ने पूरे रांची में कर्फ्यू लगा दिया है. हम लोगों से घर में रहने की अपील करते हैं” प्रदर्शन हिंसक हो गया था.
डेली मॉर्केट के व्यापारिक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद हासिम ने बताया कि मुसलमानों ने पैगंबर साहब के खिलाफ टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग के साथ जुलूस निकालने की अनुमति मांगी लेकिन उन्हें जुलूस नहीं निकालने दिया गया जिसके बाद स्थिति बिगड़ गयी।
इस बीच मेन रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के व्यवस्थापकों एवं आसपास के प्रसाद विक्रेता दूकानदारों ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शनकारियों ने मंदिर के द्वार, झंडे आदि को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, प्रसाद की दुकानों पर रखे प्रसाद को नीचे गिरा दिया। उन्होंने बताया कि मंदिर के निकट हिंदू संगठनों के विरोध के बाद और पुलिस के पहुंचने पर उपद्रवी वहां से पीछे हटे।