दक्षिण कोरिया ने यूक्रेन को 20 टन मानवीय सहायता भेजी है। इसमें दक्षिण कोरिया ने प्राथमिक चिकित्सा, डिफिब्रिलेटर और अन्य सामान भेजा है। इसके साथ ही मार्च में 10 मिलियन डॉलर की सहायता की गई थी।30 मिलियन डॉलर के सहायता पैकेज के हिस्से के रूप में 19 अप्रैल को दक्षिण कोरिया ने प्राथमिक चिकित्सा और अन्य सामान यूक्रेन द्वारा अनुरोधित भेजा। सहायता मार्च में भेजे गए 10 मिलियन डॉलर के पैकेज के अतिरिक्त है और दक्षिण कोरियाई सरकार अतिरिक्त सहायता भेजने पर विचार कर रही है।
रूस से चल रही जंग में हथियारों की कमी से जूझ रहे यूक्रेन ने एक बार फिर अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से हथियार की मांग की है.
सहायता जब भेजी गई जब ज़ेलेंस्की ने मांगी थी मदद.
Please follow and like us: