हरीश साल्वे की तीसरी शादी में , ललित मोदी का रोमांस
INDIA -BHARAT की जंग में आरोपियों की मौज
इस पूरे प्रकरण में तीन ख़ास बातें हैं .
No 1 . हरीश साल्वे One Nation One Election पर बनी समिति के सदस्य हैं . सरकारी वकील यानी मोदी सरकार के वकील रह चुके हैं . और ललित मोदी का मुक़द्दमा इंग्लैंड में जाकर लड़ा है .अब हरीश ने 68 साल की उम्र में London में अपनी तीसरी शादी रचाई है . तो क्या इनकी पहली दोनों पत्नियां हयात हैं अगर हाँ तो तीसरी शादी का क्या मतलब है .हालांकि तीन से भी ज़्यादा कर सकते हैं .मगर क्या हरीश भी चार शादी वाले जिहादी कहलायेंगे . आप जानते हैं न ? एक वर्ग है जो चार शादी वालों को जिहादी कहता है .
No 2 . हरीश साल्वे की इस तीसरी शादी में वो ललित मोदी जो भारत सरकार की नज़र में भगोड़ा है Chears करने के लिए कहाँ से आन टपका . इसी फंक्शन में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मोईन कुरैशी को भी देखा गया . अब सवाल यह है कि ये आरोपी हरीश साल्वे की शादी में ही क्यों दिखाई दिए .जबकि मौज मस्ती , जाम और रोमांस तो इनकी ज़िंदगी का हिस्सा होगा .इसलिए की सोल्वे खुद सरकार के वकील रहे हैं और आज भी One Nation One Election Committe के सदस्य हैं . सैंय्या भये कोतवाल तो डर काहे का .
आपको याद होगा कई लोगों को इसलिए आरोपी बना दिया गया कि उनकी टेलीफोन पर किसी असली आरोपी से कभी किसी ज़माने में बात हुई थी . आज दो दो अपराधी एक ऐसे शख्स की शादी में मौजूद हैं , जो सरकारी अहम् समिति का सदस्य है , और उनकी videos मौजूद हैं . ज़ाहिर है वो दोनों आरोपी पूर्व solicitor general की दावत पर ही आये होंगे .
No 3 ; यह वही ललित मोदी जिसका नाम लेने पर राहुल गाँधी की संसद से सदस्य्ता रद्द की गयी थी , वही ललित मोदी जिसका नाम लेने पर मोदी के Home Town गुजरात की अदालत ने राहुल गाँधी को २ साल की सजा सुनाई थी. राहुल गाँधी का मकान खाली कराया गया था .
आपको याद होगा ललित मोदी को गिरफ्तार करने के लिए और उसपर भारत में मुक़द्दमा चलाने के लिए , भारत सरकार look out और red quater notice तथा Circular जैसे प्रयास करने की बात कर रही थी. सिर्फ इसलिए कि उस भगोड़े को जुर्म की सजा दी जा सके .
याद रहे ललित मोदी BCCI का चेयरमैन रहते हुए world Sports Group के साथ मिलकर भारत को आर्थिक रूप से 753 करोड़ का चूना लगा चूका है .लेकिन क्या यह खबर किसी बड़े अख़बार या TV चैनल पर चली .नहीं चली और चलेगी भी नहीं .
क्योंकि बीजेपी के पसंदीदा मुद्दे को अख़बार की Heading बनाना है . चैनल की चर्चा का बड़ा मुद्दा तो INDIA VS भारत रखना है .फिलहाल यही भावनात्मक मुद्दा है और इसी से वोट बटोरने की कोशिश होगी .
आपको सवाल करना चाहिए मगर आप सवाल करते ही नहीं .और जो हो रहा है उसको होने दिया जाता है इसलिए कि आज भी हमारा आम आदमी उसी जादू देखने दिखाने के सपनो में जीता है .
जहाँ आदमी को कबूतर बनाकर उड़ा दिया जाता है . इंसान को सांप बना दिया जाता है . सिक्का हाथ से ग़ायब कर दिया जाता है . पिंजरे में डाला कबूतर निकली लड़की .पिंजरे में रखा गया लड़का और बन गया सांप .
अब वो जादूगर तो नहीं दीखते या काम दीखते हैं मगर सियासी बाज़ीगरी बढ़ गयी है . पहले दौर में मजमे के 50 ,40 तमाशबीनों की आँख में ऊँगली की जाती है आज 140 करोड़ देश वासियों की आँख में ऊँगली की जा रही होती है . और बस सियासी जादू के पिटारे या पिंजरे से एक के बाद दुसरे मुद्दे मिकलते रहते हैं और जनता उन्ही में मस्त रहती है .
तो आप भी क्या इन्ही सियासी जादूगरों के INDIA – भारत , हिन्दू मुस्लिम , मंदिर मस्जिद , क़ब्रस्तान शमशान ,गाये गोबर मूत्र , CAA , UCC ,हिजाब तिलक जैसे फ़ुज़ूल मुद्दों के तमाशबीन बने रहना चाहते हैं या उनसे बाहर निकलकर हकीकत और सच्चाई की ज़िंदगी गुज़ारना चाहते हैं .फ़ैसला आपका