
रांची में जमीन के बड़े कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने रातू रोड गैलेक्सिया मॉल के समीप गोली मारकर हत्या कर दी है। ये घटना पंडरा ओपी स्थित देवी मंडप रोड में हुई है। कमल भूषण किसी के मिलने जा रहे थे, लेकिन इसी बीच फोन आने पर गाड़ी से उतरकर बात करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। अपराधियों ने कमल भूषण को चार गोली मारी, जिसमें से एक गोली उनके सिर में लगी और बाकी तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी।
झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने आज दिनदहाड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी. रांची के पंडरा ओपी स्थित देवी मंडप रोड में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. जमीन कारोबारी घर से निकलकर किसी से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
