महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर उनकी तारीफ की है। राज ठाकरे ने फडणवीस को लिखे पत्र में कहा कि मुझे उमीद थी कि आप एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में लौटेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मन की इच्छा से ऊपर पार्टी का आदेश और निर्देश होता है, यह आपने साबित किया। मुझे आप पर अभिमान है।देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। क्योंकि राजनीति गलियारे में चर्चा थी कि शिवसेना में बगावत के बाद फडणवीस सीएम और शिंदे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
लेकिन फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान कर दिया। साथ ही खुद को सरकार से बाहर रहने की बात कही। हालांकि बीजेपी आलाकमान के कहने पर फडणवीस महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री बनने को तैयार हो गए और पद की शपथ ली। इसके बाद से ही फडणवीस की जमकर तारीफ हो रही है।राज ठाकरे का उद्धव पर हमला उधर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफा को लेकर भी हमला बोला था।
उद्धव का नाम लिए बगैर राज ठाकरे ने ट्वीट करके कहा था कि जब कोई सौभाग्य को अपनी सिद्धि समझ लेता है, तब वहीं से पतन की ओर यात्रा शुरू होती है। राज ने यह पोस्ट मराठी, अंग्रेजी और हिंदी में की है।राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच 2005 में हुई बगावत राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में जो संकेत दिया, वह यह है कि उद्धव ठाकरे ने जिस सीएम की कुर्सी पर कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन किया था, वह सिर्फ किस्मत के झटके से मिली थी और उद्धव ने कुछ भी हासिल नहीं किया। 2005 में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच चले सत्ता संघर्ष के बाद राज ठाकरे ने खुद पार्टी के संरक्षक बालासाहेब ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी।