राष्ट्रीय राजधानी (दिल्ली) का मौसम सोमवार सुबह को सुहाना हो गया. दिल्ली के कई हिस्सों में अहले सुबह बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. पिछले दो तीन दिनों से शाम को आंधी और बूंदाबांदी तो हो रही थी. लेकिन सोमवार अहले सुबह अचानक आसमान में काले बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई. राजधानी दिल्ली में गर्मी हर दिन अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी.
हालांकि कुछ जगहों तेज हवाओं की वजह से सड़कों पर पेड़ भी गिरे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 50 से 80 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसलिए बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
#WATCH दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो कुछ देर पहले विजय चौक से ली गई है। pic.twitter.com/19ZhKEZGfs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2022