कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि भाईचारे, शांति और सद्भाव की ईंटों से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है. आइए एक न्यायपूर्ण, समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए एक साथ खड़े हों. बता दें कि रामनवमी के मौके पर दिल्ली के जेएनयू समेत देश के अन्य राज्यों से हिसंक झड़प की घटनाएं सामने आईं. मध्य प्रदेश के बड़वानी से लेकर झारखंड के लोहरदगा और पश्चिम बंगाल के दक्षिण हावड़ा में भी इस तरह की खबरें सामने आई थीं.
राहुल गांधी की टिप्पणी तब आई जब रविवार को रामनवमी के अवसर पर चार राज्यों में धार्मिक जुलूसों के दौरान हिंसक झड़पों की सूचना मिली थी. मध्य प्रदेश के खरगोन में कुछ पुलिसकर्मियों सहित 20 से अधिक लोग घायल हो गए. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खरगोन की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है. यह दंगाई चिन्हित कर लिए गए हैं, इनको छोड़ा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी.