Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » Editorial & Articles » देश के ताज़ा हालात किसी योजना का हिस्सा
देश के ताज़ा हालात किसी योजना का हिस्सा

देश के ताज़ा हालात किसी योजना का हिस्सा

राजस्थान सहित पुरे देश में इस वक़्त धैर्य संयम ईमानदार और सच्चा राष्ट्रवाद तथा भाईचारा सद्भाव की जरूरत है ।

आज सियासत में वास्तविक राष्ट्रवाद क़ानून और इन्साफ़ का राज की आवश्यकता है । साथ ही राजधर्म की कठिन परीक्षा की घडी चल रही है इसमें सभी देशवासियों को आगे बढ़कर अपनी बस्ती शहर और देश को नफरत की सियासत करने वालों आतंकवादियों पाखंडीयों से सुरक्षित रखना है ।

हाल की उदयपुर की घटना हो शम्भु रेगर की घटना हो रकबर, पहलु खान, साजिद, तबरेज़, अख़लाक़ की lynching हो या फेरी वालों सब्ज़ी वालों चूड़ी वालों के साथ या खोमचे वालों के साथ नफरत और मारपिटाई की घटनाओं पर समय रहते law enforcement agencies और मुख्यतः अदालतों ने संज्ञान न लिया या और देरी की तो भारत को विनाश की ओर बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

READ ALSO  जो अब्र यहाँ से उठेगा वो सारे जहाँ पर बरसेगा

देश में ऐसी वारदात करने वालों और उनके समर्थकों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए ।

ऐसे लोगों के लिए सिर्फ सिर्फ जेल कठोर कारावास ही उनकी जगह है देश भर में नफरत फैलाने वाले देवी देवताओं पैगंबर आस्थाओं आस्था स्थलों के खिलाफ भड़काऊ कार्यवाही करने वालों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की ज़म्मेदारी हर थानाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों और ज़िला कलेक्टर पर कर्त्वयबद्धता के साथ डाली जाना ज़रूरी है इसमें कोताही बरतने वाले संबंधित पुलिस अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की तत्काल बर्खास्तगी और उनके विरुद्ध कर्तव्य निर्वहन में कोताही बरतने में सज़ा की कार्यवाही भी तत्काल होनी चाहिए ।

देश में वर्तमान हालात में नफ़रत का जो माहौल है उसके लिये देश का चापलूस मीडिया तंत्र बराबर का जिम्मेदार है। घाटिया और ध्रुवीकरण की सियासी पैतरेबाजी अधिकारीयों की घोर लापरवाही नेताओं के इशारे पर इंस्ट्रूमेंट बनकर काम करने की मजबूरी या चलन अत्यंत गंभीर और भयावह परिस्तिथियों के लिए जिम्मेदार रहेगी ।

READ ALSO  राहुल गांधी के लिए चुनाव के नतीजे बड़ा झटका?

देश में पिछले सात आठ सालों से अलग अलग ज़िलों राज्यों की घटनाओं हत्याओं हमले फसादात के माहौल न्यूज़ चेनल्स की एकतरफा योजनाबद्ध रिपोर्टिंग फिजूल की बहस में न्यूज़ Anchors का रोल इत्यादि सब सोची समझी योजना का हिस्सा लगता है।

इस एक तरफा सपोर्टिंग स्क्रिप्ट को अगर खंगाला जाए और न्याय पूर्ण क़ानून के दायरे में सभी सियासी बयानात ट्विट सोशल मिडिया पोस्ट न्यूज़ चेनल्स की बहस प्रवक्ताओं के बयानात ऐंकर की योजनाबद्ध ऐंकर गिरी channels के मेहमानों के बयानों से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का खुला दुरूपयोग साफ़ नज़र आएगा ।

अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

14 + 4 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)