आईपीएल के इस सीज़न में लखनऊ और मुंबई की टीमें दूसरी बार आमने-सामने थीं लेकिन नतीजा समान ही रहा. पहली बार भी लखनऊ के हाथों मुंबई की हार हुई थी.
पहला मुक़ाबला ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था और उस दिन भी रविवार की तरह ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बल्ला चला था.लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 36 रन से शानदार जीत हासिल की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ की टीम ने 168 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और मुंबई की टीम को 132 के स्कोर पर रोक दिया।लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 36 रन से शानदार जीत हासिल की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ दी टीम ने 168 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और मुंबई की टीम को 132 के स्कोर पर रोक दिया। मुंबई की यह इस सीजन की लगातार आठवीं हार है और अब उसके लिए प्लेऑफ के रास्ते भी बंद हो चुके हैं। जबकि लखनऊ की टीम पांचवीं जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
मुंबई इंडियंस का इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में बेहद खराब समय चल रहा है, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में उसे हार का सामना ही करना पड़ा है. इस पर फैन्स ने मुंबई टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया.
इसी बीच फैन्स को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम कराची किंग्स की याद आ गई. इसकी कप्तानी बाबर आजम के हाथों में हैं. फैन्स ने मुंबई की तुलना कराची टीम से कर दी और दोनों को ही लगातार ट्रोल किया जा रहा है.
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs

