Raah E Sukun (राहे सुकूं) जैसा की नाम से ही ज़ाहिर है कि , सुकूं की राह की बात करता है channel .अब चाहे वो जिस्मानी सुकूं हो या रूहानी . हमारा मक़सद अपने दर्शको को हर ऐतबार से सूकून पहुँचाना मक़सद है . साथ ही पूरा समाज और दुनिया में भी सूकून शांति और अमन क़ायम हो .
इसी मक़सद के तहत यह चैनल Raah E Sukun राहे सुकूँ की शुरुआत की गयी है . अगर आप भी hamari राये से इत्तेफ़ाक़ रखते हैं तो Please chaneel को promote करने में अपना सहयोग दें , और दोनों जहां की कामयाबी हासिल करें .इन्साफ और इंसानियत का तक़ाज़ा है की हम अपने बनाने वाले रब से मानवता को जोड़ने की कोशिश करें .
Please follow and like us: