भारतीय जीवन बीमा निगम आज 12 मई को आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप दे सकता है, जिसका उन निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है, जिन्होंने देश के अब तक के सबसे बड़े सार्वजनिक निर्गम में हिस्सा लिया है.
निवेशक तीन आसान चरणों का पालन करके बीएसई की वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर अपने शेयर आवंटन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट के मामले में
आईपीओ चुनें ‘भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड’
चुनें और तदनुसार ‘आवेदन संख्या’, या ‘डीपीआईडी/क्लाइंट आईडी, या ‘पैन’ दर्ज करें
कैप्चा दर्ज करें और अंत में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
कंपनी असफल निवेशकों के बैंक खातों में 13 मई तक रिफंड क्रेडिट कर देगी और इक्विटी शेयरों को 16 मई तक पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में जमा कर दिया जाएगा.
अंत में एलआईसी 17 मई को बीएसई और एनएसई पर अपनी शानदार शुरुआत करेगा.टॉप शेयर ब्रोकर के आंकड़ों के अनुसार, अभी एलआईसी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य से 10 रुपये नीचे है. इसका मतलब हुआ कि ओपन मार्केट में एलआईसी का शेयर 10 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो सकता है. हालांकि आईपीओ वॉच पर अभी भी एलआईसी आईपीओ का जीएमपी पॉजिटिव बना हुआ है. आईपीओ वॉच पर अभी इसका जीएमपी 10 रुपये है. एक समय एलआईसी आईपीओ का जीएमपी 92 रुपये तक चला गया था.
एलआईसी के आईपीओ को सभी कैटेगरी में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. देश के सबसे बड़े आईपीओ में 16,20,78,067 शेयर ऑफर किए गए थे और इनके लिए 47,83,25,760 बोलियां प्राप्त हुईं. पॉलिसी होल्डर्स की कैटेगरी में आईपीओ को 6.12 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसी तरह एलआईसी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 4.4 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा भी 1.99 गुना सब्सक्राइब किया गया. इनके अलावा QIB के लिए रखे गए हिस्से को 2.83 गुना और NII के हिस्से को 2.91 गुना सब्सक्राइब किया गया. कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.