आचार संहिता लागू होने के बाद से ED ने कर्नाटक में लगभग 150 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की
कर्नाटक में 29 मार्च से चुनाव आचार संहिता लागू है। इसके बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने लगभग 150 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की है। इनमें 61 करोड रुपए की नकदी, 33 करोड रुपए की शराब, 24 करोड रुपए की बेशकीमती धातुएं, मुफ्त में दी जाने वाली 18 करोड रुपए की वस्तुएं और 13 करोड रुपए के मादक पदार्थ शामिल हैं।
इस सिलसिले में एक हजार दो सौ बासठ 1262 FIR दर्ज की गई हैं। इससे पहले भी, एजेंसियों ने 9 से 27 मार्च के बीच 58 करोड रुपए के सामान जब्त किए थे। निर्वाचन आयोग को आचार-संहिता के उल्लंघन के मामले में सोशल मीडिया सहित मीडिया के खिलाफ 503 शिकायतें मिली हैं। आयोग ने इन सभी शिकायतों का निपटारा कर दिया है।
Please follow and like us: