नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के तत्वाधान में आगामी 12 फरवरी को विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर सैयद शाकिर जमील को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
बुधवार को इस बाबत जानकारी देते हुए ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मुश्ताक अहमद और राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर सैयद अहमद खां ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेद, योगा एंड नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा व होम्योपैथी विभाग बनाए जाने के बाद सभी देसी चिकित्सा पद्धतियां जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष दिवस मना रही हैं .
आपको बता दें भारत में यूनानी पैथी के निर्माता और प्रसिद्द स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खां के जन्म दिन को भारत सरकार ने विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस के रूप में मान्यता दी है। लिहाजा, यूनानी कांग्रेस गत 2011 से प्रत्येक वर्ष 12 फरवरी को विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस मनाते आ रहे हैं।
डॉ सईद खान ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा यूनानी चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वालों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष प्रो. जुगल किशोर, सफदर जंग अस्पताल, नई दिल्ली, डॉ. पंकज रंजन , सफदर जंग अस्पताल, नई दिल्ली, प्रो. सैयद जिल्लुर्रहमान, अलीगढ़, प्रो. सैयद शाकिर जमील, नई दिल्ली, प्रो. मुहम्मद अख्तर सिद्दीकी नई दिल्ली, प्रो. मुहम्मद असलम नई दिल्ली, डॉ. नाहिद परवीन, नई दिल्ली, डॉ. मुहम्मद अनवर अलीगढ़, डॉ. फखर एं आलम, अलीगढ़ डॉ. जियाउर्रहमान शेख, देवास, डॉ. फैयाज अहमद (अलीग) आजमगढ़ आदि को अवॉर्ड दिए जाएंगे।