सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को कोविड-19 रोधी टीके कोवोवैक्स की 32.4 लाख खुराक का नुवाक्सोविड ब्रांड नाम से अमेरिका को निर्यात करने के लिए मंजूरी दे दी है। यह किसी भारतीय विनिर्माता द्वारा अमेरिका निर्यात किया जाने वाला पहला टीका होगा।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि इसकी खेप तीन जुलाई को भेजे जाने की संभावना है। 29 जून को सरकार को लिखे पत्र में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक (सरकारी और नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने अमेरिका को कोवोवैक्स निर्यात करने की अनुमति मांगी थी।प्रकाश कुमार सिंह ने कहा, “यह हमारे और हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मेकिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ के स्पष्ट आह्वान के अनुरूप और हमारे सीईओ डॉ. अदार पूनावाला के नेतृत्व में, हमारे मेड-इन-इंडिया की विश्व स्तरीय कोवोवैक्स वैक्सीन हमारे देश की पहली जीवन रक्षक वैक्सीन होगी जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका को निर्यात किया जाएगा।”
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोवोवैक्स को वयस्कों के लिए 28 दिसंबर 2021 और 12-17 आयु वर्ग के लिए आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए 9 मार्च को मंजूरी दी थी। 29 जून को दवा नियामक ने इसे 7 से 11 साल के बच्चों में प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी।