जर्मनी में lock Down के बाद चर्चों में घंटियां बजीं Prayer हुई और मस्जिदों में अज़ान दी गईं और नमाज़ का जमात के साथ एहतमाम किया गया , कई रोज़ के बाद कानों में जब अज़ान की आवाज़ पड़ी तो लोग सुनने के लिए जमा हो गए और उस हसीं नज़ारे को अपने कैमरों में क़ैद करने लगे .वाक़ई उस रब की बड़ाई की सदा (आवाज़ ) का करिश्मा ही अजीब है , जब उस मालिक को पुकारा जाता है तो फ़िज़ा में रिक़्क़त तारी(भाव भंगिमा ) विभोर हो उठती है आइये देखते हैं ऐसा ही एक दिलकश नज़ारा .
Please follow and like us: