CIPLA का मालिक भी भारतीय मुस्लमान ही है

गांधी जी के समर्थक डाॅ. ख्वाजा अब्दुल हमीद ने 1935 एक कंपनी बनाई CIPLA उनके बेटे युसूफ हमीद आज इस कंपनी के ऑनर हैं। डाॅ. अब्दुल हमीद को देश में सस्ती दवाइयों के सपने को लेकर उनकी माँ ने अपने दो घर बेचकर उन्हें रसायन विज्ञान की पढ़ाई के लिए बर्लिन भेजा और जब वह बर्लिन से पीएचडी (रसायन विज्ञान) करके आए तो उन्होंने अपनी दवा कम्पनी खोली। इस कंपनी को CIPLA नाम दिया गया। इन दिनों CIPLA का सारा ज़ोर जीवनरक्षक #Remdesivir बनाने पर है।
सिप्ला बहुत पुरानी कंपनी है। 1935 में बनी इस कंपनी में आजादी की लड़ाई में लड़ने वाले कई नेता गए और उन्होंने देशवासियों के लिए जरूरी औषधियां बनाने को प्रेरित किया। 1970 में सिप्ला की ही अगुवाई में भातीय दवा कंपनियों को पेटेंटेड प्रोडक्ट बनाने की अनुमति मिल सकी। इसके बाद से ही अनेक कंपनियां भारत में सस्ती दवाएं (जेनरिक) बनाने लगी।

भारत में जेनेरिक दवा उद्योग के पिता के तौर पर डाॅक्टर अब्दुल हमीद को जो सम्मान प्राप्त है, उसे हमीद यूसुफ़ ने बरक़रार रखा । आज कम्पनी में 22 हज़ार से ज़्यादा तो कर्मचारी ही काम करते हैं। शेयर बाज़ार में सिपला के शेयर की क़ीमत 940 रुपए से अधिक है। आज से 7 साल पहले कम्पनी की क़ीमत 49,611 हज़ार करोड़ रुपए लगाई गई थी। आज यह कंपनी मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा जीवनरक्षक #Remedesvir बना रही है।यह देश गांधी का है इसे गांधीवादी ही बचाएंगे।
काश गोडसे की सोच वाले महानुभाव ‘अब्दुल’ को पंक्चर बनाने वाले से ऊपर उठते और बताते की हमारे भारत को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने वाले ,CIPLA के मालिक अब्दुल हमीद भी मुसलमान ही हैं , लेकिन उनके बारे में शायद इनको पता ही नहीं , खैर पता करें और गाँधी और मौलाना अबुल कलाम के देश में बहुत कुछ और भी मिलेगा यह भी बताएं ।
Apeal
टाइम्स ऑफ़ पीडिया की अपने पाठकों और दर्शकों से अपील :निष्पक्ष और मुंसिफाना रिपोर्टिंग तथा पत्रकारिता करते हुए देश में अम्न और शान्ति तथा सद्भाव और विकास के लिए हमको आपका सहयोग चाहिए , क्या आप हमारी सहायता करेंगे ?? YES या NO में उत्तर देते हुए अपना कांटेक्ट नम्बर प्रदान करने की कृपा करें , धन्यवाद
Privacy Policy of TOP News
Times of Pedia is an independent web portal covering the latest news and updates from India and across the Globe . We have our team of dedicated and hard working journalists which believe in authentic and unbiased coverage of news .We always try to highlight positive and developmental stories ,interviews , articles and features ,which are essential for establishing peace , harmony and national integration .Of course sometimes our reporting brings forth such genuine and burning issues for the sake of society which may not please the Political Parties and individuals.
Disclaimer
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति टाइम्स ऑफ़ पीडिया उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार टाइम्स ऑफ़ पीडिया के नहीं हैं, तथा टाइम्स ऑफ़ पीडिया उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।