
तीन राफेल जेट विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद कल शाम सीधे गुजरात के जामनगर वायु सेना केन्द्र पहुंचे। फ्रांस में इस्त्रेस हवाई अड्डे से उडान भरने के बाद इन विमानों ने लगातार 8 घंटे अपना सफर जारी रखते हुए तीन हजार सात सौ समुद्री मील की दूरी तय की।
जामनगर वायुसेना केन्द्र पर एक दिन रुकने के बाद जेट विमानों के अंबाला पहुंचने की उम्मीद है। भारतीय वायुसेना को हर दो महीने में तीन से चार राफेल जेट मिलने की उम्मीद है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अत्यंत जटिल मिशन व्यावसायिक और सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए भारतीय वायु सेना को बधाई दी है।
Please follow and like us: