कश्मीर के उधमपुर इलाके में जंगल में लगी आग का कहर जारी है। हालांकि आग बुझाने का काम चल रहा है। कल हमें सूचना मिली कि वन क्षेत्र में आग लग गई है। सुबह साढ़े दस बजे तक नियंत्रित कर लिया गया लेकिन इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने आग लगा दी। एसडीएम को आरोपियों के नाम दे दिए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर का उधमपुर जिला जहां देश की सबसे लंबी सुरंग है, वहां घोरडी प्रखंड के दयाधर वनक्षेत्र में आग लगी हुई है। यहां आग लगे कई दिन हो गए, लेकिन बुझ नहीं रही। हरे-भरे पहाड़ पर आग लगने की वजह से पेड़-पौधे जल रहे हैं। कहीं-कहीं पानी के झरने भी हैं, लेकिन आग फैलती जा रही है। राहत एवं बचाव दल बेबस है।
न्यूज एजेंसी ने पहाड़ों पर लगी आग के विजुअल जारी किए हैं। आप देख सकते हैं कि, हिमाचल पर्वत के अंचल में, जहां ठंड काफी रहती है और बर्फीले इलाके भी हैं, बावजूद इसके कैसे आग फैलती जा रही है। उूधमपुर जम्मू-कश्मीर का वह जिला है, जहां इन दिनों तापमान मध्य-पश्चिम भारतीय राज्यों की तुलना में काफी कम है। मगर, फिर भी यहां जंगल आग से जल रहा है।इसके अलावा पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के भी एक क्षेत्र में आग लगी हुई है।
शिमला ज़िले की ठियोग नगरपालिका में पानी न मिलने से जहां तरकारियां सूख रही हैं। वहीं, आग से पशु-पक्षियों का जीवन भी खतरे में है। आग क्यार्टु पंचायत के गांव जाखोड़ के आस-पास कई दिनों से फैल रही है। जिसके चलते किसानों द्वारा लगाई गई पानी की प्लास्टिक की पाइपें और पशुचारा बड़ी मात्रा में जल चुका है। लोगों को पशु चारे को बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। जिनके खेतों में मटर, गेहूं, गोभी, फ्रांस बीन आदि की फसलें हैं, वे पानी के अभाव में सूख रही हैं।
पंचायत प्रधान अनिता चंदेल का कहना है कि, कुछ स्थानों पर पानी न मिलने से आग का फैलाव बढ़ रहा है। जखोड़ में बेहद सूखे के चलते आग भड़की है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बचाव के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है।