24 घंटों में सामने आए 7,584 नए मरीज, 2.26 फीसदी पर पहुंची दैनिक पॉजिटिविटी दर.
देश में बढ़ते कोरोना के आंकडे़ एक बार फिर डराने लगे हैं, देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है. बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 7584 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 8 लोगों की मौत हुई थी.
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.08 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 7 की जान गई है जबकि 3,791 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 17 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 2.26 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 85.4 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 3,35,050 जांच की गई।
इस समय केरल में सबसे ज्यादा 12,193 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 11,571, कर्नाटक में 2,880, दिल्ली में 1,774, तमिलनाडु में 1,077 और हरियाणा में 1,170 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs


