आईआईटी दिल्ली के छात्र कलश ने विश्व की सबसे बड़ी कोडिंग प्रतियोगिता जीतकर देश का परचम लहराया है.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज हर साल वैश्विक प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाती है. जिसमें आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट कलश गुप्ता को ‘टीसीएस कोडविटा’ सीजन 10 का विजेता घोषित किया गया है. जीतने पर कलश गुप्ता को 10,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई है.
आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट कलश गुप्ता को ‘टीसीएस कोडविटा’ सीजन 10 का विजेता घोषित किया गया है. जीतने पर कलश गुप्ता को 10,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई है. कलश आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं.इस प्रतियोगिता में 87 देशों के एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
यह दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि, कलश के बाद पहले और दूसरे उपविजेता क्रमशः चिली और ताइवान से हैं. आईआईटी दिल्ली के निदेशक रंगन बनर्जी ने कलश गुप्ता की जीत के बाद उन्हें सम्मानित किया है.
कोडविटा एक खेल के रूप में प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देता है और प्रतिभागियों को एक-दूसरे के खिलाफ अपने कौशल का इस्तेमाल करने और वास्तविक जीवन की दिलचस्प चुनौतियों को हल करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
ये भारत के लिए गर्व की बात है कलश की जीत से देश के उनके लिए नई दिशाएं भी खुलेंगीको प्रोत्साहन मिलेगा और उनके लिए नई दिशाएं भी खुलेंगी।