बजट सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन हुआ. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ही पूरे विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा, “राहुल गांधी विदेश में भारत की बुराई करते हैं. अखिलेश यादव यूपी से बाहर दूसरे प्रदेश में जा कर यूपी की बुराई करते हैं. राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं है.” उन्होंने कहा कि हमने किसी जाति और धर्म के आधार पर बंटवारा नहीं किया. सीएम ने अखिलेश यादव पर शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए कहा, “कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं.” सीएम ने कहा कि अगर नेता विपक्ष का भाषण बजट पर होता तो अच्छा होता लेकिन तो वो सत्र का हिस्सा बनता. उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय आजादी के समय देश के समान ही थी. 2017 तक यह देश की औसत प्रति व्यक्ति आय का 1/3 तक गिर गई थी. देश विकास कर रहा था लेकिन UP नहीं, UP में क्षमता है. इस बार हमने दोगुना काम करने के लिए बजट बढ़ाया है.
CM योगी बोले- ‘राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहींमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के गोबर वाले बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आज तो गोबर से अगरबत्ती जलती है अगर आप पूजा करते होंगे तो अगरबत्ती जरूर जलाते होंगे। अगर नेता प्रतिपक्ष ने गौसेवा की होती तो ऐसी भाषा न बोलते, लेकिन उनके भाषण में भैंस के दूध का ज्यादा असर दिखाई दे रहा है।मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है। आजादी के समय देश और उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय एक जैसी थी फिर देश की आय बढ़ती चली गई।