श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिन्दा राजपक्षे ने, देशभर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया है। स्वास्थ्य मंत्री प्रोफेसर चन्ना जयसुमना ने भी अपना त्याग पत्र राष्ट्रपति को सौंप दिया है। श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर कोलम्बो में हुई हिंसक झडपों के बाद इन्होंने त्याग पत्र दिया है। सत्ताधारी दल के समर्थकों ने कोलम्बो में मुख्य विरोध प्रदर्शन स्थल पर धावा बोला। उन्होंने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया। इस दौरान पुलिस के साथ झडपें भी हुईं। पुलिस ने भीड को तितर-बितर करने के लिए अश्रु गैस के गोले छोडे और पानी की बौछार की।
इस बीच, समूचे श्रीलंका में कर्फ्यू लगा दिया गया है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को आपातकाल स्थिति घोषित कर दी थी।