भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.
तीनों राज्यों में 30 सीटों पर विधान परिषद् के चुनाव 20 जून को होने हैं।
एमएलसी चुनाव को लेकर बने सस्पेंस को खत्म करते हुए भाजपा ने यूपी में 9, बिहार में 2 और महाराष्ट्र की 5 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। यूपी में भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और चौधरी भूपेन्द्र सिंह सहित 7 मंत्रियों के नाम शामिल हैं।
जिन नेताओं को एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है उनमें दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर, नरेन्द्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा शामिल हैं। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने प्रवीण यशवंत दारेकर, राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खापरे, प्रसाद मिनेश लाड को उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है।
इसके अलावा बिहार से हरि साहनी और और अनिल शर्मा एमएलसी चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि एमएलसी की 30 सीटों में से 13 उत्तर प्रदेश, 10 महाराष्ट्र और शेष 7 सीटें बिहार की हैं।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs


