[]
Home » Editorial & Articles » बिहार में नई जंग का खतरा

बिहार में नई जंग का खतरा

Ali Aadil Khan ,Editor’s Desk

अब बिहार चुनाव के नतीजों के बाद इसकी चर्चा अमेरिका चुनाव से जोड़कर बार बार देखि जा रही है ,बिहार चुनाव मोदी VS तेजस्वी रहा , इसमें तो कोई शक है ही नहीं , अब देखना है की दुनिया के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश के सबसे ताक़तवर PM और बिहार के एक 30 वर्षीय छोकरे की चुनावी घोषणाएं क्या थीं ? क्या चुनाव वाक़ई घोषणाओं पर लड़ा गया या आस्थाओं पर ,,,,,? यह एक बड़ा सवाल है ..

PM बिहार की जनता को जय श्री राम , भारत माता की जय , और वन्दे मातरम् के नारों को आस्था की चाशनी में डुबोकर राष्ट्र प्रेम की गोली चूसा रहे थे ,,,, जबकि 30 वर्षीय तेजस्वी राज्य के बेरोज़गार नौजवानो को रोज़गार , शिक्षा , स्वास्थ्य और और किसानो तथा मज़दूरों को सुविधाएं मोहय्या कराने की बात कर रहे थे .तेजस्वी की सभाओं में जनता का अथाह सागर उमड़ रहा था ,जबकि 130 करोड़ जनता के प्रधान मंत्री जी को मुट्ठी भर लोग देखकर काफी निराशा हुए होगी .

JDU को बेशक सीटें कम मिली हों किन्तु नितीश अपनी सियासी सूझ बूझ के चलते वो RJD के साथ कभी भी कोई भी समझौता कर सकते हैं , नितीश अपने ५ साल MLC सीट पर मुख्यमंत्री पद पर निकाल गए , नितीश इस बार भी MLA नहीं हैं ऐसे में क्या उनको MLC का समय पूरा होने के बाद CM की कुर्सी को छोड़ना होगा , और फिर कोई नया Game Plan बिहार के लिए किया जाएगा BJP कि तरफ से , जी इसके पूरे Chance हैं , इस बार BJP बड़े भाई की हैसियत से मैच खेलेगी .

जबकि इसकी भी पूरी सम्भावना है की नितीश राज्य सभा के बदले RJD के साथ अपना नाता जोड़ सकते हैं , और वो मोदी जी को कह सकते हैं , वक़्त ने किया, क्या हसीं सितम, तुम रहे न तुम हम रहे न हम ,,,, गाना चलेगा ….क्योंकि यह सियासत है और इसमें सब जाइज़ कहा जाता है जो नहीं होना चाहिए . क्योंकि यह जनता का सरासर अपमान है . मगर मानो जनता भी इसकी आदी होगी हो .

READ ALSO  ओवैसी मतलब मुसलमान, और मुसलमान मतलब भाजपा ۔۔۔

आज जब बिहार के नतीजे रात के अँधेरे में देश की जनता के सामने आये तो पता चला जय श्री राम और भारत माता की जय का नारा जीता और बेरोज़गारी ,ग़रीबी , स्वास्थ्य तथा शिक्षा हार गयी . मगर तेजस्वी भी कम नहीं हैं आखिर बिहार के चाणक्य के बेटे हैं तो वो भी कह रहे हैं ……की …..

तुम जीत गए हम हारे ,हम हारे और तुम जीते
तुम जीते हो ,,,,, लेकिन
हमसा कोई हारा न होगा

बोल कफारा , कफर बोल कफारा क्या होगा
गीत चलेगा ……

……….
रात के अँधेरे में यूँ तो पिछले 6 वर्षों में कई अनोखे काम राष्ट्रीय स्तर पर हो चुके हैं लेकिन बिहार चुनाव की ताज़ा घटना ने इस ख़ुफ़िया राज़ को फ़ाश करने में शायद जनता की मदद की होगी ……

काश RJD बिहार election में कांग्रेस को 70 से कुछ कम सीटें देती और मांझी की हम पार्टी को 5 सीट और बढ़ा देती तो ज़्यादा कुछ नहीं करना पड़ता RJD को …..मगर यह सब भी होना ही था ,,, नितीश जी को इसका आज आभास होगया की उनकी सभाओं में भी उनके खिलाफ नारे लगाने वाले लोग RJD के नहीं थे , बल्कि जो नितीश और चिराग पासवान को राजनितिक पटकी देने में मसरूफ हैं उन्ही का यह धोबी पाट था …

लेकिन नरेंद्र मोदी जिन मुद्दों या नारों पर बिहार में आप BJP की सीटें बढ़ा पाए हैं … क्या उन मुद्दों और नारों को धरातल पर लाया जाएगा , या इन चुनावी नारों और मुद्दों की जादुई पोटली एक जगह से दूसरी जगह ले जाकर पटक दी जायेगी … यानी अब यह पोटली बंगाल उसके बाद पंजाब पहुँच जायेगी और देश का इसी तरह भ्रमण करती रहेगी .. ….. शायद इसी को कहते हैं जादूगरी , जिसको मोदी करिश्मे के नाम से भी जाना जाता है……. .

READ ALSO  सुना है विचारधारा हुआ करती है ?

लेकिन हमारी माननीय प्रधान मंत्री को एक सलाह देना चाहेंगे …….. जिन आध्यात्मिक मुद्दों पर बिहार की जनता को मन्त्र मुग्ध किया गया है , कृपा करके उनको बिहार और देश में लागू करने की नीति भी बनायें , राम का राज लाया जाए ,जिसमें हर तरफ शान्ति और न्याय हो ….. भारत माता की जय बुलाये जाने के काम किये जाएँ और देश में वन्दे मातरम् को साबित करने के लिए ,,,,,,,,भारत माता की औलाद को भूक , ख़ौफ़ , और अन्याय से बचाकर बहाली , निडरता और न्याय का माहौल दिया जाए , लेकिन वो देश की राजनीती और पार्टी को सूट नहीं करता आप यही कहेंगे ………….

खैर हम तो फिलहाल अपने प्रधानमंत्री जी को राये ही दे सकते हैं उनसे मन की बात नहीं कर सकते …… उसके लिए एक इंटरव्यू करना होगा और आप समय कम से कम हमको तो नहीं दे सकते , क्योंकि हम देश और जनता के सरोकार के सवाल करेंगे . जिसपर आप बात करने में कोई रूचि नहीं रखते . लेकिन एक सवाल हम भी आपसे ज़रूर पूछेंगे की आप आम के अलावा दूसरा फल कोनसा खाते हैं ? और मोर के अलावा दूसरा परिंदा कोनसा पसंद करते हैं ?? ,,,,,

अपनी राये कमेंट में दीजियेगा , विडिओ को शेयर और लिखे करदें , और दम तोड़ती पत्रकारिता में अगर आप जान डालना चाहते हैं तो www.timesofpedia.com वेब पोर्टल और timesofpedia youtube channel को और इस जैसी विचारधारा के channels को ज़रूर subscribe करें यह देश , संविधान , लोकतंत्र तथा मानवता के प्रति आपका योगदान होगा ,,,,,,,शुक्रिया

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

one − one =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)