
नई दिल्ली: 2020, इंसानी जिंदगी के लिए काफ़ी मुश्किल भरा रहा, ऐसे में सबसे बुरा असर शिक्षा के क्षेत्र में पड़ा. दुनिया में करोड़ों परिवारों पर इसका कई तरह से नकारात्मक प्रभाव पड़ा.
CBSE Class 10, 12 Exam 2021 Date Sheet : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट आज जारी कर दी गई। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी की गई।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने देशभर के CBSE छात्रों को शुभकामनाएं दी। और कहा, सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई का लास्ट पेपर 11 जून को होगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 28 जनवरी 2021 को सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ संवाद में बताया था कि बोर्ड 2 फरवरी 2021 को कक्षा 10वीं और 12वीं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा।