जनपद में गुरुवार देर रात बदमाशों ने मामूली विवाद को लेकर एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ गाली-गलौच और अभद्रता कर उसे गोली मार दी। गोली लगते ही सूचना मिलते ही डीआईजी समेत एसएसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं, वहीं दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि पुलिस की एक टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशते हुए अन्य लोगों को चिन्हित करने में जुटी हुई है। मीडियाकर्मी मुकेश गुप्ता को गोली मार दी गई।
पेट में गोली लगने से मुकेश गंभीर रूप से जख्मी है। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के मूल में दो पक्षों में विवाद बताया गया है। सूचना पर डीआईजी दीपक कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। वहीं साथी मीडिया कर्मियों ने धनीपुर मंडी में जाकर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की।इस सूचना पर थाना गांधी पार्क पुलिस पहुंच गई। उसके बाद पुलिस ने घायल मुकेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एसएसपी के मुताबिक अभी जांच की जा रही है। इस मामले में जो तहरीर मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के आधार पर आस पास के कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है।