Press Release/New Delhi/07-03-2018:
Activists and intellectuals drawn from different corners of the country have called up on the Government of Jharkhand to immediately lift the ban on Popular Front of India(PFI). In a joint statement issued by them, they said the ban order scoffs at the laws of the land and opens doors to the violation of fundamental rights respected by the constitution.
It is reported that the ban was imposed on the specious and baseless allegation that the front was influenced by the so called ISIS of the Middle East, they continued. “They understand that PFI is a neo social movement actively involved in developmental work like literacy campaign, prevention of malnutrition and comprehensive empowerment of the poor and the downtrodden, especially Muslims.”
The signatories also pointed out that the Hindutva Government of Jharkhand and its police have been unhappy with the activists of Popular Front for highlighting the multiple lynching cases in the state. The ban is a ploy used by the government to intimidate people and suppress democratic forms of protest and dissent. This is not for the first time that the government has used law to ban organizations opposed to the plunder of this resource rich state and the corruption of the ruling class.
They also appealed to the human right groups, political parties and minority organizations to rally up for lifting the ban of Popular Front of India.
Among the endorsee :
1 Dr. Suresh Khairnar,Social Activist, Nagpur Maharashtra
- Ravi Nair,South Asian Human Rights Documentation Centre, New Delhi
- Prof Shamshul Islam,New Delhi
- Leni Raghuvanshi PVCHR, Varanasi Uttar Pardesh (UP)
- Adv.Sridevi Panikker, Supreme Court, New Delhi
- Rajiv Yadav Rihai Manch, lucknow , Uttar Pardesh
7.Adv Aditya Wadhwa, Supreme Court, New Delhi
8 .Dr.Malam Ningthauja. Camping for Peace and Democracy, Manipur
- Sunil Kumar, Journalist/ Activist, New Delhi
- Madhuri Krishnaswamy JADS Bhopal, Madhye Pardesh
- Vasantha AS , Hyderabad
12 Rona Wilson, CRPP New Delhi
13 Seema Azad, Editor Dastak, Allhabaad
14 Prabal DSU Delhi University
15 Adv. Amit Shrivastav High Court Delhi
16 Adv. Mangala High Court Delhi
17 Anushka Democratic Rights New Delhi
- Vipul kumaar, Quill Foundation
- Devika Parsad, Rights Activist
नई दिल्ली:7 फरवरी 2018
देश भर के सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों ने झारखण्ड सरकार से PFI से पाबंदी हटाने की अपील की
देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने झारखण्ड सरकार से पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया पर से तत्काल रूप से प्रतिबंध वापस लेने की अपील की है। एक संयुक्त बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिबंध का यह आदेश देश के क़ानून का मज़ाक बनाने जैसा है और भारतीय संविधान द्वारा दिये गए मौलिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि पाॅपुलर फ्रंट पर इस बेबुनियाद और झूठे आरोप में प्रतिबंध लगाया गया है कि फ्रंट मध्य पूर्व के तथाकथित संगठन आई.एस.आई.एस. से प्रभावित है। उन्होंने आगे कहा कि ‘‘हम समझते हैं कि पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया एक नव-सामाजिक आंदोलन है जो शिक्षा अभियान, कुपोषण को खत्म करने और ग़रीब व पिछड़े वर्गों विशेषकर मुसलमानों के सशक्तिकरण जैसे विकास कार्यों में पूरी सक्रियता से हिस्सा लेता है।’’
हस्ताक्षरकर्ताओं ने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि झारखण्ड की हिंदुत्व सरकार और उसकी पुलिस राज्य में हुई कई लिंचिंग की घटनाओं का पर्दाफाश करने की वजह से पाॅपुलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं से नाराज़ है। यह प्रतिबंध जनता को भयभीत करने और विरोध की लोकतंात्रिक कोशिशों को दबाने की एक सरकारी चाल है।
यह पहला मौका नहीं है, जब इस सरकार ने संसाधनों से भरे इस राज्य में हो रही लूट और शासक वर्ग के भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए इस तरह क़ानून का इस्तेमाल किया है। साथ ही उन्होंने सभी मानवाधिकार समूहों, राजनीतिक पार्टियों और अल्पसंख्यक संगठनों से भी अपील की कि वे पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया पर से प्रतिबंध वापस लेने के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करें।
हस्ताक्षरकर्ताओं में निम्नलिखित हस्तियाँ शामिल हैंः
1. डाॅ॰ सुरेश खेरनार, नागपुर, महाराष्ट्र
2. रवि नायर, साउथ एशिया ह्यूमन राइट्स डाॅकुमेंटेशन सेंटर, नई दिल्ली
3. प्रो॰ शम्शुल इस्लाम, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विचारक ,नई दिल्ली
4. लेनिन रघुवंशी, पी.वी.सी.एच.आर., वाराणसी
5. एड. श्रीदेवी पन्नीकर, सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली
6. राजीव यादव, रिहाई मंच, लखनऊ,उत्तरप्रदेश
7. एड. आदित्य वाघवा,सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली
8. डाॅ॰ मालिम निंगथोजा, कैम्पिंग फाॅर पीस एण्ड डेमोक्रेसी,मणिपुर
9. सुनील कुमार, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता, नई दिल्ली
10. माधुरी कृष्णास्वामी, जे.ए.डी.एस. भोपाल, मध्यप्रदेश
11. वसंता कुमारी, हैदराबाद
12. रोेना विल्सन, सी.आर.पी.पी., नई दिल्ली
13. सीमा आज़ाद, संपादक, दस्तक,इलाहबाद, उत्तरप्रदेश
14. प्रबल, डी.एस.यू, दिल्ली विश्वविद्यालय
15. एड. अमित श्रीवास्तव, हाईकोर्ट, दिल्ली
16. एड. मंगला, हाई कोर्ट, दिल्ली
17. अनुष्का ,डेमोक्रेटिक राइट्स एक्टीविस्ट, नई दिल्ली
18. विपुल कुमार, क्वील फाउण्डेशन, नई दिल्ली
19. देविका प्रसाद, अधिकार कार्यकर्ता, नई दिल्ली
द्वारा अंसार इंदौरी
प्रदेश महासचिव,
एन.सी.एच.आर.ओ., दिल्ली प्रदेश
8955994260