क्या आजकी राजनीती में सिद्धांत नाम की कोई चीज़ होती है ? हाँ होती थी किन्तु अब सिद्धांत , विचारधारा , मान्यता नाम की कोई चीज़ राजनीती में नहीं बची है . अब एक ही सिद्धांत बचा है सत्ता और कुर्सी कैसे हासिल करनी ही . यानी अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता .
एशिया के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का रिसेप्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में चल रहा है. 12-15 जुलाई तक होने वाले इस समारोह में 13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे .
पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पूरा अंबानी परिवार पहुंचा. और ज़ाहिर है पहुंचना चाहिए था , खुद नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने pm मोदी को रिसीव किया. पीएम मोदी ने अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट से मुलाकात कर उनको आशीर्वाद दिया.
साथ फेरों में दूल्हा दुल्हन आज बंधे मगर शादी समारोह पिछले सात माह से चल रहा है , दुनिया की महंगी शादी में किम कार्दशियन जैसे विदेशी सितारों के अलावा जॉन सीना, मार्क जुकरबर्ग, बॉलीवुड सितारे, प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी, राजनेता और दुनिया भर से अमीर लोगों के शादी में आने को दुनिया के ज़्यादातर बड़े न्यूज़ एजेंसीज ने खबर बनाया .
शादी के फंक्शन में लाखों के रोज़ खर्च ने ना सिर्फ देश बल्कि विदेश के मीडिया का भी ध्यान खींचा है।महीनों के भव्य समारोहों के बाद एशिया के सबसे अमीर आदमी के बेटे का विवाह समारोह आखिरकार भारत के मुंबई शहर में चल रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी फ़ार्मा इंडस्ट्री के दिग्गज वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बंध रहे हैं।सात महीने के असाधारण विवाह-पूर्व समारोहों के बाद शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट के विवाह के हजारों मेहमान गवाह बने .
एशिया के बड़े व्यापर समूह के मालिक, मोदी जी के दोस्त मुकेश अम्बानी के बेटे की शादी में दुनिया के नामवर शख्सियत ने हिस्सा लिया .अखिलेश यादव ,लालू यादव ,ममता बनर्जी ,उद्धव ठाकरे और दीगर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शिरकत की।
मगर राहुल गांधी और गांधी परिवार का कोई भी शख्स मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में आर्टिकल लिखे जाने तक तो नहीं गया , आख़िर क्यों ? यह एक राज़ है . हालाँकि राहुल गाँधी को न्यौता देने के लिए खुद मुकेश अंबानी उनके घर गए थे।
एक दूसरी बड़ी वजह राहुल की इस बेतुके खर्च वाली शादी में शिरकत न करने की यह भी है कि JIO के नए tariff को राहुल देश की कमज़ोर जनता पर भार बता रहे हैं . 40 करोड़ JIO subscribers पर पड़ने वाले Extra Tariff बोझ को लेकर इससे दूरी बना रहे हैं. JIO के इस नए Tariff के बाद जनता को ठगने का चौतरफा आरोप भी लग रहा है .
फिलहाल ये गाँधी के नए परिवार के सिद्धांत हैं . जो गाँधी परिवार सड़क से सदन तक अडानी अम्बानी को देश की गरीब जनता की दौलत का लुटेरा कहते रहे हैं. भला वो कैसे उनके बेटे की शादी में शिरकत कर लें.
हालाँकि कई और बड़े नेता जो अडानी अम्बानी को कोसते रहे आज उनकी इस दौलत की लूट का मज़ा लेते दिखाई दिए .इस पूरे समारोह की यह एक ख़ास बात कही जा सकती है कि राहुल गाँधी या उनके परिवार का कोई शख्स इसमें शरीक नहीं हुआ .
आखिर कुछ तो बात है इस गाँधी परिवार की जो लोगों के दिलों में जगह बनाती है . और वो है सिद्धांतों से भरपूर ज़िंदगी . मुकेश अंबानी के लाडले की शादी की यही दो ख़ास बातें हैं की 350 मिलियन डॉलर यानी 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च और गाँधी परिवार का शादी से दूरी बनाने का यह सिद्धांत .
अब कल को वो किसी सिद्धांत को तोड़ दें तो उसका लिए आज का लेखक ज़िम्मेदार नहीं .आप ज़िम्मेदारी लेना चाहें तो ले भी सकते हैं .
Please follow and like us: