DR Rajat Malhotra amazing talks on Holy Quran/डॉ रजत मल्होत्रा की पवित्र क़ुरआन पर अद्भुत बातचीत
डॉ रजत मल्होत्रा ने काफी सहज अंदाज़ में क़ुरआन का परिचय करने की कोशिश की है ,डॉ मल्होत्रा की इस छोटी सी कोशिश से काफी ग़लत फहमियां दूर हुई हैं और इस बात की चर्चा शुरू हुई है की आपस में Inter Religious views exchange होने का अब दौर आगया है , और अब दुनिया में इंसानियत को भ्रमित करने केलिए पाखंड को नहीं चलने दिया जाना चाहिए । और इस सबकेलिए किसी भी religiuos discussion में सियासी लोगों को फटकने नहीं देना चाहिए , खालिस बुद्धिजीवी और सहिष्णुता वादी लोगों को ही इसमें बैठना चाहिए ।
डॉ रजत मल्होत्रा की क़ुरआन के तार्रुफ़ पर विडिओ से इस्लाम के तईं उत्सुकता रखने वालों में एक हलचल सी दिखाई देने लगी है । हम आशा करते हैं की डॉ रजत की क़ुरआन पर यह विडिओ उन लोगों के लिए पथ प्रदर्शक का काम करेगी जो इसमें से अधूरी आयतों के तर्जुमे या सारांश अपनी चर्चाओं में रखते हैं और समाज को भ्रमित करने और एक ख़ास मज़हब के विरुद्ध भोले भाले देश वासियों के दिलों में नफरत पैदा करने का काम करते हैं ।
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
