[t4b-ticker]
[]
Home » TOP Channel » Air Pollution : पटाखे फोड़ने वाले ख़ास तौर से इस वीडियो को देखें
Air Pollution : पटाखे फोड़ने वाले ख़ास तौर से इस वीडियो को देखें

Air Pollution : पटाखे फोड़ने वाले ख़ास तौर से इस वीडियो को देखें

Air Pollution : दीवाली के पटाखे फोड़ने वाले अगर इंसानियत से प्यार करते हैं तो..ख़ास तौर से इस वीडियो को देखें

 

Air Pollution :दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) के कई हिस्सों में Thursday और Friday की दरमियानी रात अचानक से मौसम बदल गया और कई इलाकोंं में हल्‍की बारिश शुरू हो गई. बारिश का यह सिलसिला शुक्रवार यानी Friday शाम तक जारी रहा . मौसम में आई इस तब्दीली की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को हवा में आलूदगी यानी (Air Pollution) से काफी राहत मिली है. हालाँकि बारिश होने से पहले कुछ Asthamatic Patients को Oxygen के Cylender तलाश करते देखा गया था .

इस बीच यह भी खबर आई है की पराली जलाने पर दिल्ली में एक किसान के खिलाफ पहली FIR दर्ज हुई उसपर प्रदूषण फैलाने का आरोप था . लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में फैक्ट्रियों और गाड़ियों से पैदा होने वाले प्रदूषण के चलते कितनी गाडी मालिकों या फैक्ट्री मालिकों पर FIR हुई इसका जवाब किसी के पास नहीं था .. यानी बरक़ गिरती है तो बेचारे किसानों पर …… अब गिरती है तो गिरे मगर अनाज भी इनको ही उगाना होगा … और फैक्ट्री मालिक तो उनकी तो सरकार में पहुँच है उनका कुछ नहीं होगा …. सही है न … ???

बारिश के कारण दिल्‍ली की Air Quality शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह काफी बेहतर हुई थी . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह बारिश ऐसे वक्‍त पर हुई है, जब शहर में प्रदूषण की स्थिति को कम करने के लिए दिल्‍ली सरकार कृत्रिम बारिश Artificial Rain करने का विचार कर र यही थी . रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की शाम एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का LEVEL 400 से गिरकर औसतन 100 आ गया था . रब का शुक्र मनाया गया , हालाँकि रब तो अपने बन्दों मेहरबान ही रहता है मगर यह इंसान खुद अपने ऊपर ज़ुल्म करता रहता है…. और फिर कहता भी है Rabbana zalamna Anfusaana …… हालाँकि शनिवार की सुबह आनंद विहार में AQI 162, श्रीनिवासपुरी में 109, आरकेपुरम में 106, वजीरपुर में 91 और जहांगीरपुरी में 85 दर्ज किया गया था .

READ ALSO  15,Aug.2016 Flag Hosting ceremony B-Block Nanak Pura, New Delhi

प्रदूषण के मुद्दे पर सु्प्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

दिल्ली में लगातार चल रहे गंभीर प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने कृत्रिम बारिश कराने के प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को शपथ पत्र दाखिल किया . दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से वाहनों के ऑड-इवन नियम लागू करने की इजाजत की बात भी कर रही है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के प्रमुख को समन भेजकर कर कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने और प्रदूषण स्तर का रियल टाइम डेटा प्रस्तुत करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकारों के साथ भी प्रदूषण को लेकर सख्ती बरती थी.

दिल्‍ली सरकार ने मैदान में उतारे मंत्री

इस बीच दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के उपायों के Implementation के लिए मंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. Thursday को दिल्ली सरकार के कई मंत्री दिल्ली के बॉर्डर पर तैनात दिखे . यह सभी मंत्री दूसरे राज्यों से दिल्ली में प्रवेश कर रहे ट्रकों की जांच करते नजर आए. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सिंघु बॉर्डर पर थे तो परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत गुरुग्राम बॉर्डर पर मौजूद थे. वहीँ गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली सर्कार की मंत्री आतिशी ट्रकों की जांच करती दिखीं तो इमरान हुसैन दिलशाद गार्डन के पास MCD टोल पर मौजूद रहे .

लेकिन इसी बीच एक सवाल ने भी गश्त करना शुरू कर दिया ….. कि दिल्ली के मंत्रियों को सड़कों पर क्यों उतारा गया , क्या इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सक्षम नहीं थी या दिल्ली सरकार को अमित शाह की पुलिस पर भरोसा नहीं है ? और केंद्र की मोदी सर्कार दिल्ली की केजरीवाल सरकार को पराली और Pollution के मुद्दे पर घेर सकती है . बहरहाल नागरिकों का हाल कितना ही बदहाल हो मगर राजनीतिज्ञ अपना उल्लू सीधा करने से किसी हाल में नहीं चूकते . उनका वही हाल है अब सर फूटे या माथा अरे फूटे से याद आया दीवाली कि पटाखे खूब फूट रहे हैं मगर कान पडी आवाज़ आज आरही है …………कल का नहीं पता……. क्योंकि कल ….बड़ी वाली है …..दीवाली

READ ALSO  Sadbhavana Prayer Teaching attended by Non-Muslims also

आज जब हम यह वीडियो बना रहे हैं शनिवार यानी Saturday की रात के 9 बजे का समय है ….Delhi Air Pollution: Real-time Air Quality Index (AQI) के मुताबिक़ 412 AQI दिखा रहा है . शाम ही से दीवाली के पटाखों का शोर शुरू हो गया हैं मेरे दरवाज़े और खिड़कियां तो फ़िलहाल बंद हैं शायद घर के अंदर के AQI पर कोई फ़र्क़ न पड़े किन्तु बाहर काफी धुआं दिखने लगा है . और अभी कल की बड़ी दीवाली का दिन बाक़ी है …. नहीं मालूम Air Polution कहाँ पहुंचेगा लेकिन Asthma Patients , Buzurg लोग और बच्चे फिलहाल घर से बाहर निकलने से परहेज़ करें तो अच्छा है . और हाँ अस्थमा के Patients अपने लिए ऑक्सीजन Cylender का इंतज़ाम रखना न भूलें क्योंकि दीवाली पर पटाखे फोड़ने वालों को आपकी सेहत से कोई सरोकार नहीं होगा फिलहाल दीवाली मनानी है . हम भी अपने देश वासियों को दीवाली की शुभ कामनाएं दे दें इससे पहले की राजधानी दिल्ली का Air Polution Hazardous यानी 500 को पार कर जाए जो इंसानी जीवन के लिए चुनौती होता है . जय हिन्द

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

three + thirteen =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)