साउथ की अन्य फिल्मों की तरह अभिनेता कमल हासन की फिल्म विक्रम पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है।
दक्षिण भारतीय सिनेमाघरों के साथ ही दुनियाभर में भी विक्रम काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। हाल ही में इस फिल्म ने तमिलनाडु में यश स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक कलेक्शन के मामले में ‘विक्रम’ ने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
विक्रम के शानदार कलेक्शन से ये साबित हो चुका है कि 67 साल के कमल हासन का जादू अब भी बरकरार है। 3 जून 2022 को रिलीज हुई फिल्म 12वें दिन भी बढ़िया कारोबार कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक फिल्म ओवर ऑल तकरीबन 335 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और यह कमल हासन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कमल हासन की फिल्म ने बिजनेस के मामले में वर्ल्ड वाइड अच्छा बिजनेस किया है।
जानकारी के मुताबिक, ‘विक्रम’ ने यूके में रजनीकांत की फिल्म ‘एंथिरन’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा फिल्म ने 12वें दिन यूएस में रजनीकांत की फिल्म पेट्टा को भी पीछे छोड़ दिया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और भी अच्छा कलेक्शन करेगी। कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ एक एक्शन ड्रामा है।
जिसमें विजय सेतुपति,फहाद हासिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं अभिनेता सूर्या का भी इसमें कैमियो रोल है। हिंदी में तो विक्रम ठीक-ठाक कलेक्शन कर ही रही है.