दिल्ली सचिवालय पर विजय जॉली का अनोखा प्रदर्शन
दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार को लेकर भी जॉली ने घेरा DJB उपाध्यक्ष और AAP सरकार को
नई दिल्ली :///special correpondent :दिल्ली के पूर्व विधायक व् बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय जॉली ने पिछले दिनों दिल्ली सचिवालय के सामने अनोखे अंदाज़ से पानी के संकट और इसमें भ्रष्टाचार को लेकर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया , जिसमें संगम विहार से आये सैंकड़ों महिलाओं , पुरूषों ने हिस्सा लिया ।
जॉली का आरोप था की दिल्ली में एक ओर जनता पानी के लिए तरस रही है वहीँ दूसरी ओर जल बोर्ड के लोग संगम विहार MLA दिनेश मोहनिया की मिलीभगत से पानी के टैंकर खुल्ला खुल्ला बेच रहे हैं ।जॉली का आरोप था की 24 घंटे सातों दिन पानी देने का वादा करने वाली सादे चार साल पुराणी AAP सरकार इस मामले में नाकाम रही है ।
जॉली का कहना था की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने खुद इस बात को देवली में एक कार्यक्रम के दौरान स्वीकार किया था की ऐसा होरहा है , उनका आरोप है की संगम विहार रतिया मार्ग पर गंदे पानी की लाइन डालने का काम 18 -07 -2017 को शुरू किया गया था जो 29 माह गुज़र जाने के बाद भी पूरा नहीं होसका है ।
विजय जॉली ने मांग की कि संगम विहार MLA दिनेश जो दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं वे तुरंत अपने पद से इस्तीफ़ा दें और अपनी ज़िम्मेदारी सही से पूरा न कर पाने के लिए संगम विहार कि जनता से माफ़ी भी मांगे । उन्होंने कहा ,संगम विहार कि सड़कें गड्ढों में परिवर्तित होचुकी हैं ज़रा सी बारिश में सड़कें नदी में तब्दील होजाती हैं , जिससे यहाँ का व्यापारी बेहद दुखी है और यहाँ का व्यापार भी प्रभावित है ।
गंदगी के जगह जगह ढेर लगे हैं , स्कूल जाना बच्चों के लिए परेशानी का बाइस बना हुआ है ।
मटका फोड़ प्रदर्शन के इस अनोखे अंदाज़ से लोग प्रभावित हुए और इसको अच्छा तरीक़ा बताया , साथ ही इस अवसर पर जॉली ने हाल ही में AAP सरकार द्वारा दिल्ली मेट्रो और बस के महिलाओं के लिए यात्रा को फ्री करदेने को अरविन्द केजरीवाल का सियासी हथकंडा बताया ,
अब यह दिल्ली कि राजनीती में पक्ष और विपक्ष का सियासी खेल हो या फिर हकीकत मगर देश कि जनता सियासत के इन दो पाटों में 70 वर्षों से पिस रही है ,देश में शिक्षा , स्वास्थ्य , सामाजिक नयाय , बिजली पानी तथा खुले में शौच जैसी समस्याओं से जनता आज भी जूझ रही है । सत्ता परिवर्तन ज़रूर देश में होता रहा है किन्तु समाज का सकारात्मक परिवर्तन देखने के लिए जनता अभी भी लाइन में लगी है । देश कि भले ही २०% जनता अपने बिल इंटरनेट के माध्यम से भर रही हो किन्तु ८०% जनता अभी भी बेसिक सुविधाओं के अभाव में ही जी रही है ।टॉप ब्यूरो