हाल ही में सहारनपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा स्थानीय भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा और और भाजपा विधायक राजीव गंबार के नेतृत्व में कराये जाने का आरोप है। याद रहे सदक दुधली गांव और सहारनपुर शहर के दलितों ने आरोप लगाया है कि मई में होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले क्षेत्र में सांप्रदायिक रुप से ध्रुवीकरण के लिए हिंसा का आयोजन किया गया था।याद दिला दें बाबा आंबेडकर की शोभा यात्रा में जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है की दूधली गाँव का कोई भी दलित इस हिंसक यात्रा में शामिल नहीं था सभी 400 से अधिक उपद्रववी बाहरी थे ।
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने जिस बहादुरी , निष्ठां तथा फ़र्ज़ के तईं वफ़ादारी का सुबूत पेश किया है इसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाए थोड़ी है ।उन्होंने अपनी तथा अपने परिवार की जान को जोखिम में डालकर यह सराहनीये क़दम उठाया इसके लिए उनको सरकार से पुरुस्कृत करने की चौतरफ़ा मांग की जा रही है तथा उनके परिवार की सुरक्षा के कड़े इंतज़ामात करने की भी आवाज़ उठाई जा रही है ।
साथ ही दूधली गाँव तथा आसपास के दलितों ने जिस समझदारी ,एकता और सद्भाव का प्रमाण दिया है उसके लिए भी उनको मुबारकबाद और सराहनीये संदेशों का भी सिलसिला जारी है ।इस पूरी घटना में पुलिस अधीक्षक की भूमिका बहुत एहम रही है जिसके लिए उनको सच्चे देशभक्त ,निष्ठावादी और बहादुर पुलिस अफसर के सम्मान के लिए “टाइम्स ऑफ़ पीडिया समाचार पत्र” सरकार को रिकमेन्डेशन लेटर भेजने का अज़्म(संकल्प) रखता है ,दूसरी ओर उनके तथा उन जैसे सभी ईमानदार और वफादार व सच्चे देश भक्त अधिकारीयों और उनके परिवार की पूरी सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से मांग करता है । Top Bureau