लेडी एंकर से कहा – बकरा ईद पर खूब दबाकर खाया होगा , जवाब मिला – हाँ मगर आपको वहां गौ मूत्र नहीं मिलता
ईद उल अज़हा को लेकर दक्षिनपंथियों की ओर से लगातार ट्रोल करने पर न्यूज़ एंकर साक्षी जोशी ने ट्रोलर को तीखे जवाब दिये। जो लगातार वायरल हो रहे है। दरअसल, साक्षी जोशी ने ईद को लेकर एक ट्वीट किया था जिस पर उन्हें एक शख्स की अभद्र भाषा का सामना करना पड़ा।
अमित सिंह नामक शख्स ने ट्वीट कर कहा कि ‘वैसे कमाल का “अनुभव” इन मोहतरमा का मुल्लों के संग “ईद” पर ख़ूब दबाकर “मटन औऱ सेवई” का लुत्फ़ उठाती रहीं होंगीं एक ब्राह्मण औरत का ऐसा “अनुभव” देखकर मैं तो “आश्चर्यचकित” हूँ बातों से तो ये इस युग की “कलयुगी-राक्षसी” लगती है।’
कितना भद्दा होगया है न समाज , खुद को शिक्षित कहने वाले लोगों की कितनी अभद्र होगी है भाषा , और यह सब 2 – 4 वर्षों में ही हुआ है वर्ण हमारे भारत में यह सब नहीं होता था . कौन लोग हैं ये जो समाज को बांटने का काम कररहे हैं . क्या मक़सद है इनका , पब्लिक सब जानती है मगर फिर अनजान बानी रहती है . क्या जनता देश की नैतिकता , संस्कृति और सभ्यता को ज़िंदा रखने के लिए अपने ज़मीर को ज़िंदा रखना चाहेगी ?पता नहीं इसका तो पता देश के आम चुनाव के नतीजे ही बताएँगे .top views
Sakshi Joshi
@sakshijoshii
जी बिलकुल। दबाकर मटन भी खाया और खुशी ख़ुशी सेवईं भी। बल्कि मेरे ‘ब्राह्मण’ माता पिता ने ही मुझे हमेशा पड़ोसी मुस्लिम के घर दावत पर भेजा। अफसोस आपको किसी ने कभी नहीं बुलाया।बचपन से ही आपकी शक्ल देखकर ही वो लोग पहचान गए होंगे।वैसे भी आपके लिए गौ मूत्र नहीं परोसा जाता वहाँ।
अमित सिंह बघेल
@AmitSinghBagh
वैसे कमाल का “अनुभव” इन मोहतरमा का
मुल्लों संग “मीठी-ईद” पर ख़ूब दबाकर “मटन औऱ सेवई” का लुत्फ़ उठाती रहीं होंगीं
एक ब्राह्मण औरत का ऐसा “अनुभव” देखकर मैं तो “आश्चर्यचकित” हूँ
बातों से तो ये इस युग की “कलयुगी-राक्षसी” लगती है https://twitter.com/sakshijoshii/status/1032625395798102021 …
7:32 PM – Aug 23, 2018 · Noida, India
4,818
2,133 people are talking about this
Twitter Ads info and प्राइवेसी
Sakshi Joshi
@sakshijoshii
हाँ। अब मैं जानती हूँ सब भक्त भाग जाएँगे। देखिए बीजेपी प्रवक्ता ने मेरे ही शो में क़बूला था कि वो नॉन वेज दबाकर खाते हैं। बिरयानी का नाम लेते ही सबके मुँह में पानी भी आ गया था। जिसमें कुछ ग़लत नहीं है। बस फ़र्क़ सिर्फ perception का है कि हिंदू या बीजेपी वाले ‘बकरा’ नहीं खाते।
VIVEK SHARMA
@VIVEK01SHARMA
तो BJP और RSS के लोग भी Non veg के शौकीन होते हैं और जम कर खाते हैं
BJP प्रवक्ता ने यही बताया…कोई परहेज़ नही non veg से और non veg के नाम से चहरे की मुस्कुराहट ओये होए?????
(हम तो 100% शुद्ध vegetarian हैं जी??)
इस ट्वीट में उन्होने बीजेपी नेता का एक विडियो भी शेयर किया। जिसमे वह खुद के मांसाहारी होना स्वीकार कर रहे है। ये विडियो साक्षी के ही डिबेट प्रोग्राम का था।