लखनऊ:आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बनी बीजेपी की सरकार में उन नेताओं को ख़ास तवज्जो दी गयी है जो दल बदलकर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे . रीता बहुगुणा जोशी, बजेश पाठक, दारा सिंह ,स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे चर्चित चेहरों के अलावा कई और नेताओं को मंत्री बनाया गया है .ये वो नेता हैं जो राजनीति में किसी विचार धरा के साथ नहीं जुड़े बल्कि हवा का रुख भांपकर बीजेपी में शामिल हो गए थे ताकि सत्ता का आनंद भोग सकें . आइए योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट के उन मंत्रियों पर नजर डालें जिन्हें बीजेपी में शामिल होने के बदले तोहफे में मंत्री पद मिला है.
सबसे पहले रीता बहुगुणा जोशी जो लंबे समय तक कांग्रेस में रहीं उन्होंने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में Entry मारी वह लखनऊ कैंट सीट पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को हराकर विधायक बनी हैं. यूपी के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे.और इनका शुमार बीएसपी प्रमुख मायावती के करीबी नेताओं में होता था , लेकिन राजनीती में तब तक ही नज़दीकी होती है जबतक स्वार्थ को ठेस न पहुंचे ,इन्होंने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थाम लिया और कुशीनगर के पडरौना सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बना दिए गए .
दारा सिंह चौहान , यह भी बीएसपी से बीजेपी में आए है. पूर्व में सांसद रह चुके हैं.एसपी सिंह बघेल राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. सपा और बसपा दोनों ही के पाले में खेल चुके हैं .यह भी चुनाव से कुछ सप्ताह पहले ही सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.
ब्रजेश पाठक लखनऊ सेंट्रल से विधायक हैं इन्होंने भी बीएसपी को अपने लिए सुरक्षित नहीं समझ और उसे छोड़कर बीजेपी में आए हैं.BSP के ही एक और नेता लक्ष्मी नारायण चौधरी बीजेपी में दाल बदलकर आगये और मथुरा की छाता सीट से चुनाव जीते हैं.नंद गोपाल कुमार नंदन: कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं, बीएसपी में रह चुके हैं. इलाहाबाद दक्षिण से विधायक चुने गए हैं .
अनिल राजभर: बीजेपी के टिकट पर बनारस के शिवपुर से विधायक बने हैं. यह भी बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए थे.टॉप ब्यूरो