लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार में कांग्रेस और RJD गठबंधन तथा बीजेपी JDU + LJP गठबंधन में किसका पलड़ा रहेगा भारी
‘मोदी हटाओ’ VS ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ लड़ा जाएगा 2019 आम चुनाव ?
इस बार कांग्रेस पार्टी ने ,आरजेडी , उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, जीतन राम मांझी की ‘हम’, वामपंथी दल जैसे सीपीआई (एमएल) , मुकेश निषाद की वीआईपी पार्टी को साथ लेकर किसी भी प्रकार के राजनितिक नुकसान से बचने की नीति बनाई है .
पटना: इस बार देश के वो लोग जो राजनीती में दिलचस्पी रखते हैं ख़ास तौर पर बिहार की राजनीती में जिनकी रूचि है उन सबको २०१९ लोक सभा के नतीजों का काफी बेसब्री से इंतज़ार है .आख़िर बिहार में नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच लोकसभा चुनाव में कौन किस पर भारी रहेगा?
लेकिन एक हफ़्ते तक जहां काग़जों और आंकड़ों में एनडीए भारी दिख रहा था वो अब महागठबंधन के साथ उपेन्द्र कुशवाहा और ‘सन ऑफ़ मल्लाह’ मुकेश निषाद के आने के बाद हल्का दिखने लगा है . महागठबंधन में अभी सीटों की संख्या का बंटवारा नहीं हुआ है इसलिए अभी नतीजे के बारे में कुछ कहना जल्दबाज़ी होगा लेकिन सीटों के बटवारे पर एनडीए से ज़्यादा माथापची महा गठबंधन में होने का इमकान है .
आज की परिस्तिथियों में बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के वोट शेयर को पैमाना नहीं माना जासकता .लेकिन इसमें महागठबंधन कितनी वोट खींच पाएगा यह देखने वाली बात होगी. आपको बता दें कि रविवार को ही बिहार में एनडीए की सीटों का समझौता हुआ है. जिसके मुताबिक बीजेपी और आरजेडी 17-17, जबकि एलजेपी को 6 सीटें दी गई हैं. इसके अलावा रामविलास पासवान को एनडीए के कोटे से राज्यसभा भेजा जाना भी शामिल है .
बिहार के 2014 के लोक सभा चुनाव में किसको कितनी सीटें मिलीं , वोट प्रतिशत क्या रहा .आइये इसपर डालते हैं एक नज़र .
बिहार में लोक सभा की कुल सीटें ४०
NDA को कुल 31 सीटें मिलीं , जिनमें BJP को 22 , LJP को 6 , तथा RLSP को 3
विपक्षी पार्टियों को मिलीं 6 सीटें , जिनमें कांग्रेस को 2 ,जदयू 2 ,RJD और NCP को एक एक सीट मिली थी
अब ज़रा एक नज़र 2015 विधान सभा चुनाव में वोट प्रतिशत पर भी डाल लेते हैं . याद रहे 2015 विधान सभा में UPA Alliance होगया था .
NDA का वोट प्रतिशत
बीजेपी २४.४ %
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ४.८ %
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) २.६ %
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) २.३ %
UPA का वोट प्रतिशत
राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) 18 .4 %
जनतादल यूनाइटेड (JDU ) 16.8 %
अब उपरोक्त आंकड़ों से आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि 2019 लोक सभा के नतीजे क्या रहने वाले हैं ?