मोदी की सुनामी के चलते देश के सबसे महत्वपूर्ण प्रदेश UP में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला और आज उनकी सरकार का गठन होगया ।योगी आदित्य नाथ सम्प्रायिक स्वामी की छवि वाले नेता जो हमेशा अपने बयानों में आग ही उगलते रहे हैं आज जब UP के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेरहे थे तो हमारे मन में कई तरह के सवाल उमड़ रहे थे जिसमें एक यह भी था की अगर स्वामी आदित्य नाथ सिर्फ राजनीती में बने रहने के लिए वो बयान देते थे जिनमें वो कहते हैं की अगर हिन्दू का एक मरेगा तो हम उनके 10 मारेंगे ,अगर कोई हिन्दू की एक भगाएगा तो हम उनकी 100 भगाएंगे ,इसके बाद उनका सपना पूरा होगया और वो मुख्यमंत्री बन गए ,लेकिन यदि योगी उसको एक ख़ास धर्म या वर्ग की नफरत में या उन बयानों को अमल में लाने के लिए कह रहे थे तो अब वो प्रदेश में किसी भी काम को कर गुजरने की पोजीशन में आगये हैं ।यदि उन्होंने एक के बदले 100 के वादे को पूरा किया तो राज्ये में विकास की जगह आये दिन क़त्ल और भागने ,भगाने का ही सिलसिला चलेगा ।किन्तु आशा यह की जाती है कि अगर योगी अपने स्वामी के धर्म को निभाने में नाकाम रहे हैं जैसा की रजत शर्मा कह चुके हैं , तो राजधर्म को ज़रूर इन्साफ के साथ निभाने की कोशिश करेंगे ।और कम से कम अटल जी को अपना प्रेरणा स्रोत मानकर राजधर्म को निभाएंगे ,अटल जी ने कहा था की राजा को राजधर्म निभाना होता है ,योगी इस बात का ख्याल रखेंगे कि राज्य में किसी के साथ अन्याय न हो धर्म ,जाती और वर्ग से ऊपर उठकर सबके विकास की योजना को बल दिया जाएग । गुजरात 2002 नरसंहार के बाद अटलजी ने भाई मोदी को लताड़ लगाते हुए कहा था की तुमने हमारा सर शर्म से झुका दिया है अब हम विश्व को क्या मुंह दिखाएंगे ।
देखें योगी आदित्य नाथ के कुछ बयानात की एक झलक इस वीडियो में ।

मोदी की सुनामी, योगी की 100 नामी नीति का देश
Please follow and like us: