बिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री व् राजद नेता तेजस्वी यादव ने 2 दिन पहले कहा था की मैं ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड पर मुँह खुलवाकर रहूँगा. उनकी आपराधिक चुप्पी तुड़वा कर रहूँगा”
मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह यौन-शोषण केस पर शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई.पटना के अधिवेशन भवन में एक सरकारी कार्यक्रम में कुमार ने कहा, ”मुज़फ़्फ़रपुर में ऐसी घटना घट गई कि हम लोग शर्मसार हैं. इतनी तकलीफ़ है. हम लोग अब आत्मग्लानि के शिकार हो गए हैं.”
नीतीश कुमार ने ये बात शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के एक कार्यक्रम में भाषण के अंत में कही. इसी कार्यक्रम में उन्होंने ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ की शुरुआत की.
ग़ौरतलब है कि इसी विभाग की ओर से मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह का संचालन भी एक एनजीओ कर रहा था.
कार्यक्रम में नीतीश ने कहा, ”जानकारी मिल गई है तो कार्रवाई हो रही है. सीबीबाई जाँच कर रही है. हम लोग चाहेंगे कि हाई कोर्ट इसकी निगरानी करे. उप-मुख्यमंत्री (सुशील कुमार मोदी) ने इसकी घोषणा बिहार विधानमंडल में कर दी है ताकि कोई भी दोषी बच न सके .”
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा सिस्टम बनाने की ज़रूरत है कि ऐसी घटनाएँ न हों.
“तो ऐसा सिस्टम कौन बनाएगा नितीश कुमार जी , आपके पास संवैधानिक पावर है बनाते क्यों नहीं देश के कई बड़े नेता कह चुके हैं की हमारे यहाँ भी सऊदी वाला क़ानून लागू हो ताकि इस प्रकार की घटनाओं का क्रम थम सके” .टॉप वियूज़
तेजस्वी की चुनौती याद रहे
दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले कुमार को चुनौती दी थी की हम मुख्यमंत्री की चुप्पी तुड़वाकर छोड़ेंगे उसके ठीक २ दिन बाद ही नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आगई है .
एक अगस्त की रात तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड पर मुँह खुलवाकर रहूँगा. उनकी आपराधिक चुप्पी तुड़वा कर रहूँगा. उनकी कुंभकर्णी अंतरात्मा को जगाकर रहूँगा. उनकी फ़र्जी नैतिकता उजागर करके रहूँगा. उनका बनावटी मुखौटा उतारकर रहूँगा. चाहे जितना समय लगे.”
आज जबकि मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर बालिका बलात्कार काण्ड पर अपना मौन व्रत टॉड दिया इसके बाद तेजस्वी की प्रतिकिर्या आनी बाक़ी है .