क्या प्रणब मुखर्जी 2019 में NDA के PM उम्मीदवार ? शिवेसना के दावे पर शर्मिष्ठा का जवाब
पूर्व राष्ट्रपति और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता अब राजनीति में रुचि नहीं रखते .
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने रविवार को बताया कि उनके पिता की राजनीति में अब कोई दिलचस्पी नहीं है . शर्मिष्ठा ने शिवसेना द्वारा प्रणव मुखर्जी को NDA का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाये जाने के कयास पर यह कहकर विराम लगा दिया कि पिताजी के दोबारा देश की सक्रिय राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है . शिवसेना ने कहा था कि 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत नहीं मिलने पर (आरएसएस) प्रधानमंत्री पद के लिए मुखर्जी के नाम का प्रस्ताव दे सकता है.
सेना प्रवक्ता संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें लगता है कि आरएसएस खुद को उस स्थिति के लिए तैयार कर रहा है कि अगर भाजपा आवश्यक संख्याबल (2019 में) प्राप्त करने में विफल हो तो वह प्रणब मुखर्जी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए पेश कर सके. इस बार बीजेपी हर हाल में अपनी हालिया सीटों में से कम से कम 110 सीटें हारेगी.’
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शिव सेना के राउत से कहा , भारत के राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत होने के बाद मेरे पिता दोबारा सक्रिय राजनीति में नहीं आने वाले हैं.’याद रहे पूर्व राष्ट्रपति ने 7 जून को नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी, तभी से राजनीती गलियारों में विभिन्न दल अपने अपने ख्यालात और नज़रयात का इज़हार कररहे थे .