*जनसंपर्क में महिलाओं ने रक्षासूत्र बांध कर हुसैन को दिया जीताने का वचन*
राजस्थान कोटा : आम आदमी पार्टी कोटा उत्तर विधानसभा से विधायक उम्मीदवार पार्षद मोहममद हुसैन ने गुरूवार को सब्जी मंडी अग्रसेन बाजार रामपुरा में जनसंपर्क किया। इस दौरान हुसैन को महिलाओं ने रक्षासूत्र बांध कर जीताने का वचन दिया और आशीर्वाद भी।
इस मौके पर हुसैन ने कहा की आज हर आम आदमी भाजपा और कांग्रेस के इस भ्रष्ट तंत्र से थक चूका है । ऐसे में 2018 राजस्थान का विधानसभा चुनाव आम आदमी काा होगा ।
यह चुनाव राजस्थान को भ्रष्टाचार की बेड़ियों से आजाद कराने और इंसाफ़ तथा इंसानियत का चुनाव होगा। पाष॔द हुसैन ने कहा की अच्छे लोगों को आगे आकर इस भ्रष्ट तंत्र को बदलने की पहल करनी ही होगी।
Please follow and like us: