New delhi:विवादास्पद सोशल मिडिया सेलिब्रेटी तारेक फतह को कथित तौर पर एक सिख छात्र ‘खालिस्तानी’ और जम्मू-कश्मीर से एक मुस्लिम छात्र को ‘आतंकवादी’ कहने पर पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों ने बुरी तरह पीटा |
तारेक को बलूचिस्तान पर एक टेडेक्स टॉक के लिए बुलाया गया था |रिसर्च स्कालर गगनदीप सिंह ढिल्लों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हम फिजिक्स कैंटीन में बैठे थे जब तारेक वहां आया और छात्रों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत शुरू कर दी | उन्होंने बताया कि हम कल के नगरोटा आतंकी हमले चर्चा कर रहे थे| तभी डिपार्टमेंट के लाइब्रेरियन वहां आये हम सब उनके सम्मान में खड़े हो गये | इस पर तारेक ने कहा कि ‘भारतीयों को अपने वरिष्ठ नागरिकों के इस तरह इज्ज़त देने की ज़रुरत नहीं |
कारगिल से पीएचडी स्कॉलर, मुस्तुफ़ा ने जब इस पर आपत्ति की, तारेक ने उसे कहा ..अरे तुम गोरी चमड़ी तुम कहाँ से हो? … तुम एक पाकिस्तानी आतंकवादी ही ,तुम राष्ट्र विरोधी हो |तारेक ने कथित तौर पर ढिल्लों को कहा तुम खालिस्तानी हो |इसके बाद छात्रों ने तारेक की इस बात पर गुस्सा होकर उसको पीटना शुरू कर दिया | हालात इतने ख़राब हो गये कि आयोजकों को प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा |
एक दूसरे पीएचडी स्कॉलर गनेश्वरी ने कहा कि तारेक ने उससे कहा, “आप अपने धर्म की वजह से वास्तविक देशभक्त हो |
फतह को भारत के अल्पसंख्यकों, मुसलमानों और सिखों को निशाना बनाने वाली टिप्पणियों के लिए आरएसएस पोस्टर बॉय कहा जाता है ।इससे पहले उसने एबीपी न्यूज पर एक असहज सवाल पूछने पर ‘जनता का रिपोर्टर’ के एडिटर-इन-चीफ रिफ़त जावेद पर भी अभद्र टिप्पणी की थी |