फ़ेसबुक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने छोड़ी नौकरी
फ़ेसबुक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एलेक्स स्टॉमस ने नौकरी छोड़ दी है. वो अब स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के फेलो होंगे.
मार्च में आई सुरक्षा विभाग में बदलाव की ख़बरों के बाद उनका जाना तय माना जा रहा था.
फ़ेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि एलेक्स स्टॉमस की कंपनी में “अहम भूमिका” रही है.
39 साल के एलेक्स स्टॉमस साल 2015 में फ़ेसबुक से जुड़े थे. वो इस महीने कंपनी को अलविदा कह देंगे.
वो उस समय अपने पद पर बने थे जब फ़ेसबुक के प्लेटफॉर्म से ग़लत सूचनाएं प्रसारित की जा रही थी और डेटा सुरक्षा को लेकर विवाद छिड़ा था.
न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए एलेक्स स्टॉमस ने फ़ेसबुक में अपने तीन साल के कार्यकाल को “मुश्किलों भरा” बताया है.
उन्होंने कहा, “मैंने जो भी सीखा है, उसे आत्मसात करता हूं और उसका बेहतर इस्तेमाल करूंगा.”
एलेक्स स्टॉमस ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है, “मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने दुनिया के बेहतरीन सुरक्षा अधिकारियों के साथ तब काम किया जब कोई तकनीक कंपनी जोख़िम भरे माहौल का सामना कर रही थी.”
कैम्ब्रिज़ एनालिटिक्स के बाद आलोचना
स्टैनफ़ोर्ड ने कहा है कि एलेक्स स्टॉमस उस समूह से जुड़ेंगे, जो सूचनाओं के नए ख़तरे पर काम कर रहा है.
एलेक्स स्टॉमस की जगह पर कौन आएगा, इसकी योजना अभी फ़ेसबुक के पास नहीं है.
फ़ेसबुक ने एक बयान में कहा है, “इस साल की शुरुआत में हमने सुरक्षा इंजीनियरों, विशेषज्ञों और दूसरे क़ाबिल लोगों को मुख्य टीम में शामिल किया था. ये फेक़ अकाउंट का पता लगा रहे हैं, जो ग़लत सूचनाएं फैलाते हैं.”
कैम्ब्रिज़ एनालिटिक्स प्रकरण के बाद एलेक्स स्टॉमस की खूब आलोचना हुई थीं.उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि वो और बेहतर काम कर सकते थे. इसके बाद से ही उनके जाने की अफवाहें तेज़ हो गई थी.
अब फ़ेसबुक के शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि सुरक्षा चुनौतियों से कैसे निपटा जाए, इस दिशा में एलेक्स स्टॉमस ने अहम भूमिका निभाई थी.
उन्होंने फ़ेसबुक के साझेदारों के साथ भी कंपनी के रिश्ते बेहतर किए .